शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अभी एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. प्रदेश में 2 फरवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस दौरान बारिश और बर्फबारी के कोई संभावना मौसम विभाग की ओर से नहीं जताई गई है.
केलांग में तापमान -12 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज
मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. अभी रात में दो से तीन डिग्री तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं. केलांग में तापमान माइनस 12 डिग्री रिकॉर्ड किया है. बुधवार को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहा. शिमला में हालांकि हल्के बादल छाए रहे, जिससे ठंडी हवाएं चलती रही.
आगामी दो फरवरी तक मौसम साफ
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहना है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है आगामी दो फरवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बावजूद भी तापमान में कमी नहीं आ रही है.
आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
केलांग में तापमान माइनस 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा चंबा, कुल्लू , मंडी, शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में तापमान शून्य चल रहे है. आगामी दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
बता दें प्रदेश में जनवरी माह में ऊपरी क्षेत्रों में बहुत कम बर्फबारी हुई है और शिमला शहर की बात करें तो जनवरी माह में एक बार भी अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. आगामी दिनों में भी मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः शिमला: खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल