ETV Bharat / city

Weather Forecast: कई राज्यों में आज बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल - हिमाचल में मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश में 18 सितंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, जिससे तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. जबकि 19 सितंबर से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:06 AM IST

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सभी स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. आज देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 18 सितंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, जिससे तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. जबकि 19 सितंबर से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है.

वीडियो
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला24°C16°C
सोलन28°C18°C
हमीरपुर33°C22°C
मंडी32°C20°C
बिलासपुर33°C22°C
ऊना36°C23°C
कांगड़ा28°C20°C
सिरमौर29°C22°C
कुल्लू31°C19°C
चंबा31°C22°C
किन्नौर23°C12°C
लाहौल-स्पीति22°C10°C

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: विधानसभा के विशेष सत्र को आज राष्ट्रपति संबोधित करेंगे

शिमला: देश के कई हिस्सों में बारिश आफत बनकर बरसी है. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सभी स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. आज देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 18 सितंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, जिससे तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. जबकि 19 सितंबर से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया गया है.

वीडियो
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला24°C16°C
सोलन28°C18°C
हमीरपुर33°C22°C
मंडी32°C20°C
बिलासपुर33°C22°C
ऊना36°C23°C
कांगड़ा28°C20°C
सिरमौर29°C22°C
कुल्लू31°C19°C
चंबा31°C22°C
किन्नौर23°C12°C
लाहौल-स्पीति22°C10°C

ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: विधानसभा के विशेष सत्र को आज राष्ट्रपति संबोधित करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.