ETV Bharat / city

Weather Forecast: आज देश के इन राज्यों में बारिश के आसार...हिमाचल में अलर्ट - मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:03 AM IST

शिमला: पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

जिलाअधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला25°C 17°C
सोलन29°C 20°C
हमीरपुर34°C 25°C
मंडी 33°C 22°C
बिलासपुर34°C 25°C
ऊना37°C 26°C
कांगड़ा29°C 21°C
सिरमौर27°C 24°C
कुल्लू32°C 21°C
चंबा 33°C 23°C
किन्नौर 24°C 13°C
लाहौल-स्पीति 23°C 12°C

ये भी पढ़ें: उपचुनावों के लिए नाम फाइनल करने की तैयारी में BJP, आज PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं से मिलेंगे जयराम

शिमला: पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

जिलाअधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला25°C 17°C
सोलन29°C 20°C
हमीरपुर34°C 25°C
मंडी 33°C 22°C
बिलासपुर34°C 25°C
ऊना37°C 26°C
कांगड़ा29°C 21°C
सिरमौर27°C 24°C
कुल्लू32°C 21°C
चंबा 33°C 23°C
किन्नौर 24°C 13°C
लाहौल-स्पीति 23°C 12°C

ये भी पढ़ें: उपचुनावों के लिए नाम फाइनल करने की तैयारी में BJP, आज PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं से मिलेंगे जयराम

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.