ETV Bharat / city

प्रदेश में तापमान में हुई बढ़ोतरी, ठंड से मिली लोगों को राहत - शिमला मौसम न्यूज

प्रदेश में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. तापमान में इजाफा होने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 26 दिसंबर तक फिलहाल कोई बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं है.

weather update himachal  pradesh
हिमाचल मौसम
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:43 PM IST

शिमला: हिमाचल में लोगों को ठंड से निजात मिलनी शुरू हो गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को केलांग में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले सोलन, मंडी, मनाली सहित कई शहरों का तापमान माइनस में था. वहीं, इन शहरों में अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना

तापमान में इजाफा होने के बाद लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल गई है. सोमवार को आसमान में कई हिस्सों में बादल छाए हैं. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

फिलहाल बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले चार दिनों से तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की जा रही थी लेकिन सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर तक फिलहाल कोई बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं है.

ये रहा न्यूनतम तापमान

शिमला में 8.1 डिग्री सेल्सियस, केलांग में माइनस 7.4, कल्पा में 0.8, सुंदरनगर में 1.5, मनाली में 2.4, मंडी में 2.4, सोलन में 3.4, ऊना में 4, कांगड़ा में 4.6, चंबा में 2.2, पालमपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

शिमला: हिमाचल में लोगों को ठंड से निजात मिलनी शुरू हो गई है. तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार को केलांग में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले सोलन, मंडी, मनाली सहित कई शहरों का तापमान माइनस में था. वहीं, इन शहरों में अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना

तापमान में इजाफा होने के बाद लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल गई है. सोमवार को आसमान में कई हिस्सों में बादल छाए हैं. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

फिलहाल बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले चार दिनों से तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की जा रही थी लेकिन सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर तक फिलहाल कोई बारिश या बर्फबारी के आसार नहीं है.

ये रहा न्यूनतम तापमान

शिमला में 8.1 डिग्री सेल्सियस, केलांग में माइनस 7.4, कल्पा में 0.8, सुंदरनगर में 1.5, मनाली में 2.4, मंडी में 2.4, सोलन में 3.4, ऊना में 4, कांगड़ा में 4.6, चंबा में 2.2, पालमपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.