ETV Bharat / city

हिमाचल में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी

author img

By

Published : May 8, 2020, 7:22 PM IST

प्रदेश में रविवार को छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ओलावृष्टि और बारिश होने से किसान बागवानों की फसलों को नुकसान भी हो सकता है.

Weather forecast himachal
हिमाचल मौसम

शिमला: हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 12 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि, शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार ओर रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

प्रदेश में रविवार को छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ओलावृष्टि और बारिश होने से किसान बागवानों की फसलों को नुकसान भी हो सकता है. राजधानी में शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही जिसके चलते तापमान में भी 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला में जहां अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

रविवार को छह जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में 12 मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. इन दिनों गेंहू की फसल पकने लगी है. ऐसे में ओलावृष्टि और बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है. साथ ही सेब पर भी मौसम की मार पड़ी है और आगामी दिनों में मौसम खराब होने से किसान बागवानों की चिंता भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: कड़ी मशक्कत के बाद डिम्फुक-कोकसर संपर्क मार्ग बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत

शिमला: हिमाचल में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 12 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि, शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार ओर रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

प्रदेश में रविवार को छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. ओलावृष्टि और बारिश होने से किसान बागवानों की फसलों को नुकसान भी हो सकता है. राजधानी में शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही जिसके चलते तापमान में भी 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला में जहां अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं, ऊना में सबसे अधिक 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना रहा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.

रविवार को छह जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में 12 मई के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है. इन दिनों गेंहू की फसल पकने लगी है. ऐसे में ओलावृष्टि और बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है. साथ ही सेब पर भी मौसम की मार पड़ी है और आगामी दिनों में मौसम खराब होने से किसान बागवानों की चिंता भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: कड़ी मशक्कत के बाद डिम्फुक-कोकसर संपर्क मार्ग बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.