शिमलाः हिमाचल में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश में धूप खिली रहेगी जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. हालांकि अभी प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान माइनस में चल रहा है. जिससे ठंड बरकरार है.
गुरुवार को दोहपर तक राजधानी सहित कई क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा, वहीं दोहपर बाद अचानक आसमान में बादल उमड़ आए और पहाड़ों की रानी धुंध के आगोश में आ गई.
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी और दोहपर बाद आसमान में बादल तो उमड़े, लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं हुई. हालांकि तापमान में जरूर गिरवाट दर्ज की गई.
शिमला में तापमान 0.7 डिग्री, जबकि केलांग में तापमान माइनस 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मनाली कुफरी कल्पा डलहौजी में भी तापमान माइसन में चल रहा है. वहीं, आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को ठंड से भी राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आसमान में बादल छाने से तापमान में कमी आई है. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश में शुक्रवार से मौसम 11 फरवरी तक साफ बना रहेगा. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: प्रभावित देशों से मंडी लौटे 11 में से 7 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्रेस