शिमला: प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान वीरवार को होगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मतदान करने के लिए रखा गया है.
1137 ग्राम पंचायतों में वोटिंग
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन के अनुसार अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां भी अपने कार्य में जुटी हैं.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. अगर जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 328, चंबा 461, हमीरपुर 457, कांगड़ा 1482, किन्नौर 122, कुल्लू 443, मंडी 1023, शिमला 713, सिरमौर 994, सोलन 464, ऊना की 469 पोलिंग पार्टियां मतदान की जिम्मेदारी संभाली है.
बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रक्रिया खत्म हो गई है और सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं. पहले चरण में 1227 और दूसरे चरण में 1,208 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई है और सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं.