शिमला: जिला शिमला के बसंतपुर में सीमेंट प्लांट लगाने को लेकर सरकार ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन प्लांट को लगाने के लिए विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं. दरअसल स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि स्थानीय जनता की राय लेने के बाद ही सरकार के समक्ष इस मामले को उठाएंगे.
स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता सीमेंट प्लांट लगाने का विरोध कर रही है. उन्होंने ने कहा कि बसंतपुर क्षेत्र में प्लांट लगने से पहले वो प्लांट से प्रभावित होने वाले आसपास के क्षेत्र के लोगो से मिलेंगे और उसके बाद ही करेंगे कि सीमेंट प्लांट का विरोध किया जाना चाहिए या नहीं.
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है और बसंतपुर में सीमेंट प्लांट लगाने की मंजूरी डालमिया ग्रुप को दी है. उन्होंने कहा कि प्लांट के लगने से पर्यावरण को कितना नुकसान होगा और कितने क्षेत्र के लोग इससे प्रभावित होंगे, इसकी जानकारी लेंगे. इसलिए उद्योग विभाग से भी रिपार्ट मांगी गई है कि पर्यावरण को कितना नुकसान होगा.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले भी सीमेंट प्लांट लगे हुए है और वहां पर पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि यहां करोड़ों रुपये की इन्वेस्टमेंट होनी है, जिससे बसंतपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी रोजगार मिलेगा, लेकिन अगर नुकसान होगा तो प्लांट का समर्थन नहीं किया जाएगा.