ETV Bharat / city

मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने संभाला पदभार, बोले: ईमानदारी से करूंगा काम - सरकार का जताया आभार

ईटीवी हिमाचल प्रदेश से खास बातचीत में मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने कहा कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की जनता को उत्साह मिला है. लोकसभा चुनावों में भी भटियात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक लीड मिली थी. जहां तक विपक्ष की बात है तो उनका काम ही सवाल खड़ा करना है. प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने संभाला पदभार
मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने संभाला पदभार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:08 PM IST

शिमला: विक्रम जरयाल ने सरकार के मुख्य सचेतक के रूप प्रदेश सचिवालय में पदभार संभाला लिया है. विक्रम जरयल ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की जनता को उत्साह मिला है.

ईटीवी हिमाचल प्रदेश से खास बातचीत में विक्रम जरयाल ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी जितना संभव हो पाया सरकार ने काम किया. संकट की इस घड़ी में भी प्रदेश सरकारों ने विकास कार्यों को जारी रखा. लोकसभा चुनावों में भी भटियात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक लीड मिली थी. चंबा जनजातीय बहुल क्षेत्र है. भौगोलिक क्षेत्र कठिन होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

वीडियो

मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने कहा कि ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे और स्व. नरेंद्र बरागटा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. विक्रम जरयाल ने कहा कि क्षेत्र से जितने अधिक लोगों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा उतना ही अधिक लाभ होगा. निश्चित रूप से उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को इसका लाभ मिलेगा.

विक्रम जरयाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस के प्रश्नों का सही जवाब दिया जाएगा. जहां तक विपक्ष की बात है तो उनका काम ही सवाल खड़ा करना है. प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

शिमला: विक्रम जरयाल ने सरकार के मुख्य सचेतक के रूप प्रदेश सचिवालय में पदभार संभाला लिया है. विक्रम जरयल ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की जनता को उत्साह मिला है.

ईटीवी हिमाचल प्रदेश से खास बातचीत में विक्रम जरयाल ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी जितना संभव हो पाया सरकार ने काम किया. संकट की इस घड़ी में भी प्रदेश सरकारों ने विकास कार्यों को जारी रखा. लोकसभा चुनावों में भी भटियात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को सबसे अधिक लीड मिली थी. चंबा जनजातीय बहुल क्षेत्र है. भौगोलिक क्षेत्र कठिन होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

वीडियो

मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल ने कहा कि ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे और स्व. नरेंद्र बरागटा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. विक्रम जरयाल ने कहा कि क्षेत्र से जितने अधिक लोगों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा उतना ही अधिक लाभ होगा. निश्चित रूप से उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है और लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को इसका लाभ मिलेगा.

विक्रम जरयाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस के प्रश्नों का सही जवाब दिया जाएगा. जहां तक विपक्ष की बात है तो उनका काम ही सवाल खड़ा करना है. प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.