शिमलाः भ्रष्टाचार वायरल ऑडियो मामले में गिरफ्तार हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता से विजिलेंस की टीम ने मोबाइल जब्त किया है. विजिलेंस अब मोबाइल से घोटाले के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस मामले के तार किससे जुड़े हुए हैं.
विजिलेंस ने इसी मामले में सचिवालय के एक कर्मचारी से भी पूछताछ की है और मामले में अहम जानकारी जुटाई है. शुक्रवार को विजिलेंस ने ऑफिस में ही जब्त किए गए रिकार्ड को खंगाला और उससे अहम सबूत जुटाने की कोशिश की.
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के लाखों के लेन-देन का एक ऑडियो वायरल हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने जांच विजिलेंस को सौंप दी. पूछताछ के दौरान सहयोग न करने पर बुधवार देर रात स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया.
अब मामले में टीम उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जिससे डॉ. गुप्ता की बात हो रही थी. कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों की खरीदारी हो रही है. विजिलेंस की नजर पिछले दो महीने की हर खरीद पर है. इसमें एक ऑडिट टीम की मदद ली जा सकती है, ताकि वित्तीय गड़बड़ी का सटीक पता लगे.
ये भी पढ़ें- केंद्र व प्रदेश सरकारों के उतरने लगे नकाब, आने वाले समय में सामने आएंगे और घोटाले- कुलदीप राठौर
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, मुंबई और दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री