8 AUGUST 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट
महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. आज अदरक 60 रुपये (ginger rate in shimla) और मटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.
शिमला में सब्जी के दाम
By
Published : Aug 8, 2022, 9:37 AM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी शिमला के बाजार में सोमवार को अदरक 60 रुपये (ginger rate in shimla) और मटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, बंदगोभी 40 और शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है. शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं.
सोमवार को राजधानी शिमला में सेब 100-250 रुपये प्रति किलो और चीकू 70 और केला 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ऐसे में हम ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) पर एक नजर डालें...
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी शिमला के बाजार में सोमवार को अदरक 60 रुपये (ginger rate in shimla) और मटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, बंदगोभी 40 और शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है. शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं.
सोमवार को राजधानी शिमला में सेब 100-250 रुपये प्रति किलो और चीकू 70 और केला 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ऐसे में हम ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) पर एक नजर डालें...