शिमलाः राजधानी शिमला में बढ़ रहे मामलों को लेकर मंगलवार को शिमला के बचत भवन में कोविड-19 समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया गया. बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज की. इसमें आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनकराज और डीडीयू के अधिकारी सहित सभी एसडीएम मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लिया और सभी विभागों को मिल कर काम करने और कोविड-19 महामारी की स्थिति में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए आईजीएमसी अस्पताल से आपूर्ति की उपलब्धता की जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों से गंभीर अवस्था वाले रोगियों को वहां के बीमएओ आईजीएमसी भेज सकते हैं, इसके लिए व्यवस्था की जाएगी.
एम्बुलेंस व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश
उन्होंनें कहा कि बर्फवारी के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य रोगियों को लाने के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिएताकि रोगियों को लाने व ले जाने में कोइ दिक्कत न हो. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए निर्देश भी दिए. उन्होंने आयुक्त नगर निगम को बर्फवारी के दौरान अस्पताल और इसके आसपास की सड़क को तुरंत साफ करने की व्यवस्था करने को कहा.
आईजीएमसी की नई ओपीडी की तैयार
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के संबध में जांच की प्रक्रिया व प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आईजीएमसी की नई ओपीडी में 50 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है जिसमें ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ-साथ अन्य बिमारियों से सम्बन्धित रोगियों का इलाज भी किया जाएगा ताकि कोविड-19 के साथ-साथ रोगी की अन्य गम्भीर बिमारियों का भी इलाज किया जा सके.
वाॅलेंटियर तैयार करने के आदेश
उन्होंने नगर निगम आयुक्त को होम आईसोलेशन में व्यक्तियों के आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए वाॅलेंटियर तैयार करने के आदेश दिए गए है ताकि घर से गाड़ी तक मरीजों को लाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गो के लोग अपना सहयोग प्रदान करें.
नो मास्क, नो एंट्री, नो सर्विस अभियान हुआ शुरू
शहरी विकास आवास मंत्री ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी जानकारी प्राप्त कर हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कोविड-19 माहामारी के सम्बध में जागरूक करने का आह्वान भी किया. उन्होंने मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जन आन्दोलन वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. साथ ही मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नो मास्क, नो एंट्री, नो सर्विस अभियान का भी शुभारम्भ किया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना मास्क के अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं, कार्यालयों में भी बिना मास्क के कोई भी सेवाऐं नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- खाद्य मंत्री की पत्नी के साथ प्रमोशन का तोहफा पा गए 40 और शिक्षक, कैबिनेट ने दी आरएंडपी नियमों में छूट