ETV Bharat / city

पीयूष गोयल बोले- CM जयराम से है तीन दशक का रिश्ता, सुबाथू में रहती थीं मेरी दादी - cm jairam thakur latest news

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal ) भावुक हो गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी उनकी दादी सोलन जिले के सुबाथू में रहती थीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक बार उस भूमि का दर्शन करना चाहते हैं.

Piyush Goyal statement on relation with cm jairam
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर .
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 9:28 PM IST

शिमला: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) शुक्रवार को शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान भावुक हो गए. पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी दादी का संबंध सोलन जिले के सुबाथू से है और वे एक बार उस पवित्र भूमि का दर्शन करना चाहते हैं. यही नहीं पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से अपने तीन दशक लंबे रिश्ते पर भी भावुक संवाद किया.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने राजनीतिक जीवन के आरंभ से ही समर्पित भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण ने ही उन्हें इस पद तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य के कमजोर वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकर्ता से सफर शुरू कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, वैसे ही भाजपा के हर कार्यकर्ता के पास संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अहमियत को समझती है और यही कारण है कि इस पार्टी में बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं.

वीडियो.
शिमला प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य के लोगों को पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष (Golden Jubilee Year of Full Statehood) की शुभकामनाएं दी. उन्होंने भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल के पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. साथ ही टीकाकरण और स्वच्छता अभियान में भाग लिया. यह कार्यक्रम सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री खलीनी पहुंचे और वहां पर भाजयुमो की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं से मुलाकात की. पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल छोटा प्रदेश है पर तेज गति से प्रगति कर रहा हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल पहला प्रदेश बना जिसने प्रथम वैक्सीनशन डोज सभी नागरिकों को लगाई. केंद्रीय मंत्री ने आशा जताई कि नवंबर में दूसरी डोज लगाने में भी देश में हिमाचल के प्रथम स्थान आएगा. मंत्री पीयूष गोयल ने टूटू में एक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्ष तक देश की सेवा की है 13 साल मुख्यमंत्री गुजरात के रूप में और 7 साल देश के प्रधानमंत्री के रूप में. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हिमाचल के प्रति जुड़ाव को याद किया और कहा कि पीएम मोदी हमेशा हिमाचल को लेकर चिंतित रहते हैं. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री राजीव सैजल, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, रवि मेहता एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे.

वहीं, दूसरी ओर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 26 सितम्बर को कुल्लू जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वह केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री 26 सितम्बर को सुबह 8ः35 बजे शिमला के अनाडेल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 9ः15 बजे लाहौल-स्पिति के सिस्सू ह्लीपैड पहुंचेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ अटल टनल का निरीक्षण करने के बाद सुबह 10ः05 बजे सिस्सी हेलीपैड से भुंतर के लिए रवाना होंगे.

इसके बाद भुंतर हेलीपैड से 10ः30 बजे सड़क मार्ग से केंद्रीय मंत्री के साथ 10ः55 बजे कुल्लू स्थित अटल सदन में प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और हिमाचल प्रदेश के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर परम्परागत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री बाद दोपहर 2ः30 बजे अटल सदन से सड़क मार्ग द्वारा 2ः45 बजे भुंतर एयरपोर्ट से सायं 3ः00 बजे चंडीगढ़-शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

शिमला: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) शुक्रवार को शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान भावुक हो गए. पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी दादी का संबंध सोलन जिले के सुबाथू से है और वे एक बार उस पवित्र भूमि का दर्शन करना चाहते हैं. यही नहीं पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से अपने तीन दशक लंबे रिश्ते पर भी भावुक संवाद किया.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने राजनीतिक जीवन के आरंभ से ही समर्पित भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण ने ही उन्हें इस पद तक पहुंचाया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य के कमजोर वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकर्ता से सफर शुरू कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, वैसे ही भाजपा के हर कार्यकर्ता के पास संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अहमियत को समझती है और यही कारण है कि इस पार्टी में बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं.

वीडियो.
शिमला प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य के लोगों को पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष (Golden Jubilee Year of Full Statehood) की शुभकामनाएं दी. उन्होंने भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल के पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. साथ ही टीकाकरण और स्वच्छता अभियान में भाग लिया. यह कार्यक्रम सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री खलीनी पहुंचे और वहां पर भाजयुमो की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं से मुलाकात की. पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल छोटा प्रदेश है पर तेज गति से प्रगति कर रहा हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, काली बाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल पहला प्रदेश बना जिसने प्रथम वैक्सीनशन डोज सभी नागरिकों को लगाई. केंद्रीय मंत्री ने आशा जताई कि नवंबर में दूसरी डोज लगाने में भी देश में हिमाचल के प्रथम स्थान आएगा. मंत्री पीयूष गोयल ने टूटू में एक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में 20 वर्ष तक देश की सेवा की है 13 साल मुख्यमंत्री गुजरात के रूप में और 7 साल देश के प्रधानमंत्री के रूप में. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हिमाचल के प्रति जुड़ाव को याद किया और कहा कि पीएम मोदी हमेशा हिमाचल को लेकर चिंतित रहते हैं. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री राजीव सैजल, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, रवि मेहता एवं भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे.

वहीं, दूसरी ओर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 26 सितम्बर को कुल्लू जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वह केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री 26 सितम्बर को सुबह 8ः35 बजे शिमला के अनाडेल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 9ः15 बजे लाहौल-स्पिति के सिस्सू ह्लीपैड पहुंचेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ अटल टनल का निरीक्षण करने के बाद सुबह 10ः05 बजे सिस्सी हेलीपैड से भुंतर के लिए रवाना होंगे.

इसके बाद भुंतर हेलीपैड से 10ः30 बजे सड़क मार्ग से केंद्रीय मंत्री के साथ 10ः55 बजे कुल्लू स्थित अटल सदन में प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और हिमाचल प्रदेश के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर परम्परागत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री बाद दोपहर 2ः30 बजे अटल सदन से सड़क मार्ग द्वारा 2ः45 बजे भुंतर एयरपोर्ट से सायं 3ः00 बजे चंडीगढ़-शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 27 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

Last Updated : Sep 24, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.