ETV Bharat / city

बैजनाथ में अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Union Minister Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर काम शुरू किया है. यह जन आशीर्वाद यात्रा उनकी ही की देन है. प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेना कांग्रेस को ठीक नहीं लग रहा है.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 8:24 PM IST

कांगड़ा/पालमपुर: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बैजनाथ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ. समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को भव्य स्वागत किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि मुझे केंद्र में प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा स्थान दिया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की यह हालत है कि जब देश के प्रधानमंत्री नए मंत्रियों की पहचान जनता से करवाना चाहते थे, तो उन्हें सदन में परिचय नहीं कराने दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर काम शुरू किया. यह जन आशीर्वाद यात्रा उनकी ही की देन है.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेना कांग्रेस को ठीक नहीं लग रहा है. जनता ही उनको जवाब देगी. उन्हें जो समर्थन व जन सहयोग मिला है, वह प्रदेश की जनता के सहयोग की बदौलत ही है. रात को 12 बजे तक भारी बारिश के बीच जनता का आशीर्वाद, यात्रा में भाग लेना यही दर्शाता है कि लोग भाजपा को कितना चाहते हैं. फिर भी कांग्रेस को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा सबसे बड़े जिले में प्रवेश किया है. यहां सबसे ज्यादा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपार प्यार है. 630 किलोमीटर की यात्रा पूरे प्रदेश में की जानी है और आज इस यात्रा का तीसरा दिन है. जो सहयोग व समर्थन जनता का मिल रहा है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पीएम मोदी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको पूरा करेंगे. कांगड़ा जिले में प्रवेश पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत फूल बरसाकर किया.

ये भी पढ़ें:जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम, हम क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर

कांगड़ा/पालमपुर: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बैजनाथ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत हुआ. समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को भव्य स्वागत किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि मुझे केंद्र में प्रधानमंत्री ने इतना बड़ा स्थान दिया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की यह हालत है कि जब देश के प्रधानमंत्री नए मंत्रियों की पहचान जनता से करवाना चाहते थे, तो उन्हें सदन में परिचय नहीं कराने दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर काम शुरू किया. यह जन आशीर्वाद यात्रा उनकी ही की देन है.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेना कांग्रेस को ठीक नहीं लग रहा है. जनता ही उनको जवाब देगी. उन्हें जो समर्थन व जन सहयोग मिला है, वह प्रदेश की जनता के सहयोग की बदौलत ही है. रात को 12 बजे तक भारी बारिश के बीच जनता का आशीर्वाद, यात्रा में भाग लेना यही दर्शाता है कि लोग भाजपा को कितना चाहते हैं. फिर भी कांग्रेस को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा सबसे बड़े जिले में प्रवेश किया है. यहां सबसे ज्यादा आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है. जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपार प्यार है. 630 किलोमीटर की यात्रा पूरे प्रदेश में की जानी है और आज इस यात्रा का तीसरा दिन है. जो सहयोग व समर्थन जनता का मिल रहा है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पीएम मोदी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको पूरा करेंगे. कांगड़ा जिले में प्रवेश पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत फूल बरसाकर किया.

ये भी पढ़ें:जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम, हम क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Aug 21, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.