शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण जानलेवा हो गया है. प्रतिदिन कोरोना से मौत हो रही है. वीरवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. ताजा मामले में आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित दो और व्यक्ति की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला में बिलासपुर निवासी 61 वर्षीय शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. उसे 22 सितंबर को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया था. शव को पीपी किट में बंद करके शव गृह में रखा गया है. वहीं, दूसरे मामले में रोहड़ू चिड़गांव के 66 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. उसे वीरवार शाम को आईजीएमसी लाया गया था. जहां देर रात उसकी मौत गई है.
हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 147 पहुंच गया है. वीरवार को जिला शिमला में 86 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. शिमला में कोरोना के 1071 मामले हो गए हैं, इनमें 477 एक्टिव केस हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,386 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 295 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं