शिमला: ठियोग के सरोग गली के पास शुक्रवार को नेशनल हाईवे-5 पर एक कार को बस ने टक्कर मार दी. घटना में कार बैरियर तोड़ती हुई पहाड़ी से करीब 250 नीचे जा गिरी. हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला. कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार शिमला से ठियोग की ओर जा रही एक कार को बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को सड़क तक लाया और उन्हें आईजीएमसी भेज दिया. दोनों घायल ठियोग के देहा गांव के बताए जा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने जैसे ही गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी, वे घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े. उनका कहना था कि गाड़ी को किसी बस ने टक्कर मारी और मौके से निकल गयी. युवाओं ने मौके से मोबाइल और गाड़ी से गिरा सामान इकट्ठा किया और घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी.