ETV Bharat / city

दर्दनाक हादसा: ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो सवार की मौत

शिमला के ठियोग इलाके में एक कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Two people died due to road accident in Theog subdivision of shimla
फोटो.
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:14 AM IST

शिमला: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ती है. वहीं, गुरुवार की देर रात ठियोग थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग के संधु इलाके में रौनकाली मंदिर के पास रात करीब एक बजे एक कार अनियंत्रित होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. मंदिर के आस-पास रह रहे लोगों की तेज आवाज की वजह से आंखे खुल गई. सभी घटना स्थल की ओर भागे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया. जब तक पुलिस व अन्य लोग कार के पास पहुंचते तब तक दोनों कार सवारों की मौ हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान अनिल निवासी संधू और देवेंद्र निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है.

वहीं, इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है. मामला दर्ज कर पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बागियों पर सख्त हुई BJP, जुब्बल कोटखाई मंडल के अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित

शिमला: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ती है. वहीं, गुरुवार की देर रात ठियोग थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग के संधु इलाके में रौनकाली मंदिर के पास रात करीब एक बजे एक कार अनियंत्रित होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. मंदिर के आस-पास रह रहे लोगों की तेज आवाज की वजह से आंखे खुल गई. सभी घटना स्थल की ओर भागे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया. जब तक पुलिस व अन्य लोग कार के पास पहुंचते तब तक दोनों कार सवारों की मौ हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान अनिल निवासी संधू और देवेंद्र निवासी कुमारसेन के रूप में हुई है.

वहीं, इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है. मामला दर्ज कर पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बागियों पर सख्त हुई BJP, जुब्बल कोटखाई मंडल के अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.