ETV Bharat / city

भारतीय किसान सभा का अधिवेशन शिमला में शुरू, 300 कार्यकर्ता ले रहे भाग - किसानों की शोभा यात्रा शिमला

भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश का दो दिवसीय प्रांत (Convention of kisan sabha in shimla) अधिवेशन रविवार काे सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर शिमला में शुरू हो गया है. इस दौरान अधिवेशन में प्रदेश भर के जिला और प्रांत कार्रकारिणी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं, प्रदेश भर से 300 कार्यकर्ताओं ने इस प्रांत अधिवेशन में भाग लिया, जहां किसान संघ की होने वाली गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की (Membership of kisan sabha Himachal) गई.

Kisan Sabha session in Shimla
शिमला में भारतीय किसान सभा का अधिवेशन
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:47 PM IST

शिमला: भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश का दो दिवसीय प्रांत अधिवेशन (Convention of kisan sabha in shimla) रविवार काे सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर शिमला में शुरू हो गया है. इस दौरान अधिवेशन में प्रदेश भर के जिला और प्रांत कार्रकारिणी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. किसान संघ के इस प्रांत अधिवेशन की शुरुआत किसान संघ के ध्वजारोहण के साथ हुई.

भारतीय किसान संघ हिमाचल (Kisan sabha Prant adhiveshan) प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोमदेव शर्मा प्रांत मंत्री सुरेश ठाकुर और प्रांत संगठन मंत्री हरिराम शर्मा ने ध्वजारोहण किया. प्रांत अधिवेशन में प्रदेश भर से 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमे 50 महिला किसान कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं. इस दौरान बीते वर्ष कोरोना के कारण किसानों को हुई परेशानियों के बारे में स्वागत सत्र में चर्चा भी हुई.

इसके बाद प्रदेश भर में हुई किसान संघ की सदस्ता (Membership of kisan sabha Himachal) के बारे में सभी 12 जिलों से जानकारी ली गई और साथ ही आने वाले समय में किसान संघ की होने वाली गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई. किसान संघ का कार्य प्रदेश भर में अनवरत गति से चल रहा है और वर्तमान मे किसानों की समस्या और ज्यादा जटिल हो गई है. इसके लिए किसानों को संगठित होने पर जोर दिया गया.

अधिवेशन में इसके आलावा 6 दिसंबर को किसान संघ की होने वाली शोभा यात्रा (Kissan sobha yatra shimla) के बारे में भी चर्चा की गई. यह शोभा यात्रा 10 से 12.30 बजे तक विकास नगर से छोटा शिमला तक निकाली जाएगी. उसके बाद 1.15 बजे समापन सत्र होगा. जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: व्यापार मंडल के विरोध के बाद तहबाजारियों पर नगर निगम सख्त, समान किया जब्त

शिमला: भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश का दो दिवसीय प्रांत अधिवेशन (Convention of kisan sabha in shimla) रविवार काे सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर शिमला में शुरू हो गया है. इस दौरान अधिवेशन में प्रदेश भर के जिला और प्रांत कार्रकारिणी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. किसान संघ के इस प्रांत अधिवेशन की शुरुआत किसान संघ के ध्वजारोहण के साथ हुई.

भारतीय किसान संघ हिमाचल (Kisan sabha Prant adhiveshan) प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोमदेव शर्मा प्रांत मंत्री सुरेश ठाकुर और प्रांत संगठन मंत्री हरिराम शर्मा ने ध्वजारोहण किया. प्रांत अधिवेशन में प्रदेश भर से 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमे 50 महिला किसान कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं. इस दौरान बीते वर्ष कोरोना के कारण किसानों को हुई परेशानियों के बारे में स्वागत सत्र में चर्चा भी हुई.

इसके बाद प्रदेश भर में हुई किसान संघ की सदस्ता (Membership of kisan sabha Himachal) के बारे में सभी 12 जिलों से जानकारी ली गई और साथ ही आने वाले समय में किसान संघ की होने वाली गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई. किसान संघ का कार्य प्रदेश भर में अनवरत गति से चल रहा है और वर्तमान मे किसानों की समस्या और ज्यादा जटिल हो गई है. इसके लिए किसानों को संगठित होने पर जोर दिया गया.

अधिवेशन में इसके आलावा 6 दिसंबर को किसान संघ की होने वाली शोभा यात्रा (Kissan sobha yatra shimla) के बारे में भी चर्चा की गई. यह शोभा यात्रा 10 से 12.30 बजे तक विकास नगर से छोटा शिमला तक निकाली जाएगी. उसके बाद 1.15 बजे समापन सत्र होगा. जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: व्यापार मंडल के विरोध के बाद तहबाजारियों पर नगर निगम सख्त, समान किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.