ETV Bharat / city

शिमला में 2 सिलेंडर फटे, 2 ढारे जलकर राख

शुक्रवार को सुबह शिमला के कृष्णानगर में अचानक आग लगने से दो ढारे जल कर राख हो (Fire breaks out in Shimla )गए .बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 सिलेंडर भी फट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक गई. आग की सूचना मिलने पर लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

Fire breaks out in Shimla
शिमला में 2 सिलेंडर फटे.
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 1:18 PM IST

शिमला: शुक्रवार को सुबह राजधानी के कृष्णानगर में अचानक आग लगने से दो ढारे जल कर राख हो (Fire breaks out in Shimla )गए .बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 सिलेंडर भी फट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक गई. आग की सूचना मिलने पर लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.

जवान को हल्की चोटें आई: जानकारी के मुताबिक एक सिलेंडर पहले फटा,जबकि दूसरा सिलेंडर आग बुझाते समय फटा. आगजनी से घर के समान का नुकसान हुआ.वहीं, आग बुझाते समय एक पुलिस जवान को हलकी चोट आई. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन विभाग व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया .जिससे बड़ा हादसा टल गया नहीं तो भीड़ वाले इस इलाके में बड़ी आगजनी हो सकती थी.
एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुस्टि की है.बता दें कि 26अप्रैल शाम एचआरटीसी वर्कशॉप ढली में खड़ी एक एचआर- टीसी की बस को आग लग गई थी.आग की सूचना मिलने पर माल रोड शिमला और छोटा शिमला से एक-एक फायर टेंडर मौके के लिए चले गए थे. वहीं, बीते सप्ताह तारा देवी व अनाडेल के गलैंग में आग लगी थी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिमला: शुक्रवार को सुबह राजधानी के कृष्णानगर में अचानक आग लगने से दो ढारे जल कर राख हो (Fire breaks out in Shimla )गए .बताया जा रहा है कि इस घटना में 2 सिलेंडर भी फट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक गई. आग की सूचना मिलने पर लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.

जवान को हल्की चोटें आई: जानकारी के मुताबिक एक सिलेंडर पहले फटा,जबकि दूसरा सिलेंडर आग बुझाते समय फटा. आगजनी से घर के समान का नुकसान हुआ.वहीं, आग बुझाते समय एक पुलिस जवान को हलकी चोट आई. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन विभाग व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया .जिससे बड़ा हादसा टल गया नहीं तो भीड़ वाले इस इलाके में बड़ी आगजनी हो सकती थी.
एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुस्टि की है.बता दें कि 26अप्रैल शाम एचआरटीसी वर्कशॉप ढली में खड़ी एक एचआर- टीसी की बस को आग लग गई थी.आग की सूचना मिलने पर माल रोड शिमला और छोटा शिमला से एक-एक फायर टेंडर मौके के लिए चले गए थे. वहीं, बीते सप्ताह तारा देवी व अनाडेल के गलैंग में आग लगी थी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 29, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.