ETV Bharat / city

ट्रक मालिक और चालक ने रास्ते में बेची 475 सेब की पेटियां, दोनों आरोपी गिरफ्तार - एसआर राणा

टापरी फल मंडी से सेब लेकर मुंबई भेजे ट्रक चालक व मालिक ने रास्ते में ही 475 सेब की पेटियां बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल ट्रक मालिक, चालक और उसके साथी को मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया है.

driver arrested for selling 475 boxes of apples
रास्ते में बेची 475 सेब की पेटियां
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:25 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर किन्नौर की टापरी फल मंडी से सेब लेकर मुंबई भेजे ट्रक चालक व मालिक ने रास्ते में ही 475 सेब की पेटियां बेचने का मामला सामने आया है. इन सेब की पेटियों की कीमत 8 लाख रुपये की थी. पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल ट्रक मालिक, चालक और उसके साथी को मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को विपिन कुमार शिमला निवासी सेब लोडिंग व ट्रांसपोर्ट का काम करता है. विपिन ने टापरी थाने में सेब से लदा ट्रक लूटने का मामला दर्ज करवाया था. विपिन कुमार ने शिकायत दी थी कि पिंजोर हरियाणा ट्रक यूनियन से एफिलेटिड ट्रक मालिक और चालक त्रिलोक निवासी पिंजोर हरियाणा को टापरी फल मंडी से 475 सेब की पेटी लोड करवाकर 1 अक्टूबर को मुंबई के लिए भेजा था.

ट्रक 10 अक्टूबर तक मुंबई नहीं पहुंचा तो छानबीन शुरू की गई. एसपी किन्नौर ने टापरी थाने से एक पुलिस टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया. इस दौरान किन्नौर पुलिस मध्यप्रदेश के धामनोर थाने के साथ संपर्क किया. धामनोर पुलिस ने ट्रक चालक त्रिलोक व कंडक्टर को बेहोशी की हालत में देवास में पाया और ट्रक से सेब भी गायब थे. पुलिस ने अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया और उन्हें 3 दिन का पुलिस ट्रांजिट रिमांड लिया गया. पूछताछ में उन्होंने पहले अपने बयान में कहा कि हरियाणा के गुजरीघाट में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें नशीली पदार्थ पिलाकर सेब की पेटियां लूट ली है लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने 475 सेब की पेटियां जिनकी कीमत लगभग साढ़े 8 लाख रुपये है किसी को बेच दी हैं.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि ट्रक चालक और मालिक को मध्यप्रदेश के देवास से किन्नौर लाने के लिए टापरी थाना से पुलिस टीम भेजी गई. शुक्रवार रात को पुलिस टीम आरोपियों को लेकर किन्नौर पहुंची और शनिवार को उन्हें किन्नौर मुख्यालाय रिकांगपिओ के सीजेएम कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को 12 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. एसपी किन्नौर ने बताया कि पुलिस इन दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश व राजस्थान के उन क्षेत्रों में लेकर जाएगी जहां इन्होंने सेब की पेटियां बेची हैं और सेब की पेटियों की रिकवरी करवाएगी.

ये भी पढ़ें: 9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर किन्नौर की टापरी फल मंडी से सेब लेकर मुंबई भेजे ट्रक चालक व मालिक ने रास्ते में ही 475 सेब की पेटियां बेचने का मामला सामने आया है. इन सेब की पेटियों की कीमत 8 लाख रुपये की थी. पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल ट्रक मालिक, चालक और उसके साथी को मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया है.

आरोपी को 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को विपिन कुमार शिमला निवासी सेब लोडिंग व ट्रांसपोर्ट का काम करता है. विपिन ने टापरी थाने में सेब से लदा ट्रक लूटने का मामला दर्ज करवाया था. विपिन कुमार ने शिकायत दी थी कि पिंजोर हरियाणा ट्रक यूनियन से एफिलेटिड ट्रक मालिक और चालक त्रिलोक निवासी पिंजोर हरियाणा को टापरी फल मंडी से 475 सेब की पेटी लोड करवाकर 1 अक्टूबर को मुंबई के लिए भेजा था.

ट्रक 10 अक्टूबर तक मुंबई नहीं पहुंचा तो छानबीन शुरू की गई. एसपी किन्नौर ने टापरी थाने से एक पुलिस टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया. इस दौरान किन्नौर पुलिस मध्यप्रदेश के धामनोर थाने के साथ संपर्क किया. धामनोर पुलिस ने ट्रक चालक त्रिलोक व कंडक्टर को बेहोशी की हालत में देवास में पाया और ट्रक से सेब भी गायब थे. पुलिस ने अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया और उन्हें 3 दिन का पुलिस ट्रांजिट रिमांड लिया गया. पूछताछ में उन्होंने पहले अपने बयान में कहा कि हरियाणा के गुजरीघाट में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें नशीली पदार्थ पिलाकर सेब की पेटियां लूट ली है लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने 475 सेब की पेटियां जिनकी कीमत लगभग साढ़े 8 लाख रुपये है किसी को बेच दी हैं.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि ट्रक चालक और मालिक को मध्यप्रदेश के देवास से किन्नौर लाने के लिए टापरी थाना से पुलिस टीम भेजी गई. शुक्रवार रात को पुलिस टीम आरोपियों को लेकर किन्नौर पहुंची और शनिवार को उन्हें किन्नौर मुख्यालाय रिकांगपिओ के सीजेएम कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को 12 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. एसपी किन्नौर ने बताया कि पुलिस इन दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश व राजस्थान के उन क्षेत्रों में लेकर जाएगी जहां इन्होंने सेब की पेटियां बेची हैं और सेब की पेटियों की रिकवरी करवाएगी.

ये भी पढ़ें: 9.21 करोड़ रुपये से सिरमौर के 14 गांवों का बनाया जाएगा आदर्श गांव, जानिए क्या होगा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.