शिमला: देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश-प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं शिमला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन HASTPAऔर साइकिलिंग एसोसिएशन ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली.
बेनमोर वार्ड से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. 25 किलोमीटर की इस रैली में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. साइकिल रैली संजौली, ढली, मशोबरा, तलाई होते हुए डाक बंगला गांव पहुंची. यहां सभी प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण भी किया.
हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा कि हिमाचल जैसी जगह में इस तरह के स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन की आवश्यकता है. इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में मदद मिलेगी और स्वास्थ्य की दृष्टि से साइकिल चलाना बेहतर है. कोरोना के इस दौर में हम सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं.
मोहित सूद ने कहा कि काफी संख्या में युवा खासकर साइकलिंग के लिए आगे आए हैं. आज 50 के करीब प्रतिभागी 25 किलोमीटर की साइकिल रैली में शामिल हुए हैं. पौधारोपण कर पर्यवारण को स्वच्छ रखने का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे MS बिट्टा, बोले- भारत को न कोई तोड़ सका, न तोड़ सकेगा