रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में पड़ोसी राज्यों से आए व्यापारी अब अपनी दुकानें समेटने लगे हैं. ऐसे तो प्रशासन द्वारा व्यापारियों को 1 दिसंबर तक बैठने की तिथि तय की थी, लेकिन व्यापारियों ने उपायुक्त अमित कश्यप से थोड़ा और समय मांगा था.
6 दिसंबर को सभी व्यापारियों ने मिल कर एसडीएम से आग्रह किया कि वे उन्हें अपनी सामान को इकट्ठा करने के लिए थोड़ी और मोहलत दी जाए. शुक्रवार की रात से ही सभी व्यापारी अपने सामान की पैकिंग करने में जुट गये थे.
मेले में आए व्यापारियों का कहना है कि पहले तो 10 दिसंबर तक मेला मैदान पाट बंगला में बैठने का समय दिया जाता था. लेकिन इस बार उन्हें जल्दी अपनी दुकानें हटाने का आदेश दे दिया गया है. प्रशासन की ओर से दुकान लगाने के लिए इस बार प्लाट भी महंगे दामों में दिया गया था. कुछ व्यापारियों ने अपना सारा सामान बेच लिया है. लेकिन कई व्यापारी ऐसे भी हैं जिनकी इस बार ज्यादा बिक्री भी नहीं हुई है.
एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि कि व्यापारियों को अपनी दुकानें खाली करने के आदेश शुक्रवार को दे दिए गये थे. जिसके बाद से व्यापारी भी अपने सामान को पैकिंग कर अपने-अपने स्थान की ओर रूख कर रहे हैं.