ETV Bharat / city

फंसे हुए पर्यटकों के लिए संजीवनी बना कालका-शिमला रेल ट्रैक, हजारों यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया

शिमला में बुधवार को बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग बंद होने से कालका-शिमला ट्रैक से ही पर्यटक घरों की ओर रवाना हुए. रेल विभाग ने भी सभी गाड़ियों को समय से रवाना किया, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

Kalka-Shimla railway track
कालका-शिमला रेल ट्रैक
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:48 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग बाधित होने के बाद विश्वधरोहर कालका-शिमला ट्रैक ही लोगों के लिए आवाजाही का जरिया बना हुआ है. बर्फबारी के बाद शिमला में फंसे हुए पर्यटकों ने शिमला से बाहर निकलने के लिए शिमला-कालका रेल मार्ग का सहारा लिया.

बता दें कि बुधवार को बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग बंद होने से कालका-शिमला ट्रैक से ही पर्यटक घरों की ओर रवाना हुए. रेल विभाग ने भी सभी गाड़ियों को समय से रवाना किया, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित किया गया जिससे की सफर आरामदायक और सुरक्षित रहे और पर्यटक आसानी से इस ट्रैक के मनोरम दृश्य का बर्फबारी के बीच में लुत्फ उठा सकें. एक चार्टेड स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई गई जो पूरी तरह से यात्रियों से भर गई.

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि बुधवार को बर्फबारी के बीच भी विस्टाडोम सहित सभी गाड़ियां ट्रैक पर चलाई गई. वहीं, गुरूवार को भी सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी थी. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटकों ने कालका-शिमला रेल मार्ग से ही सफर किया. पर्यटकों से शिमला से आने और जाने वाली सभी ट्रेन फुल हो गईं.

बता दें की कालका शिमला रेलवे ट्रैक विश्व धरोहर में शामिल है. इस ट्रैक का सफर कर लाखों सैलानी राजधानी शिमला पहुंचते हैं. ट्रैक पर बेहद घुमावदार मोड़ हैं और इसका सफर रोमांच पैदा करने वाला है, लेकिन ऐसे में जब राजधानी में भारी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके थे तो यह विश्व धरोहर ट्रक पर्यटकों को शिमला से जुड़े हुए था.

ये भी पढ़ें:

शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद सड़क मार्ग बाधित होने के बाद विश्वधरोहर कालका-शिमला ट्रैक ही लोगों के लिए आवाजाही का जरिया बना हुआ है. बर्फबारी के बाद शिमला में फंसे हुए पर्यटकों ने शिमला से बाहर निकलने के लिए शिमला-कालका रेल मार्ग का सहारा लिया.

बता दें कि बुधवार को बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग बंद होने से कालका-शिमला ट्रैक से ही पर्यटक घरों की ओर रवाना हुए. रेल विभाग ने भी सभी गाड़ियों को समय से रवाना किया, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित किया गया जिससे की सफर आरामदायक और सुरक्षित रहे और पर्यटक आसानी से इस ट्रैक के मनोरम दृश्य का बर्फबारी के बीच में लुत्फ उठा सकें. एक चार्टेड स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई गई जो पूरी तरह से यात्रियों से भर गई.

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि बुधवार को बर्फबारी के बीच भी विस्टाडोम सहित सभी गाड़ियां ट्रैक पर चलाई गई. वहीं, गुरूवार को भी सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी थी. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटकों ने कालका-शिमला रेल मार्ग से ही सफर किया. पर्यटकों से शिमला से आने और जाने वाली सभी ट्रेन फुल हो गईं.

बता दें की कालका शिमला रेलवे ट्रैक विश्व धरोहर में शामिल है. इस ट्रैक का सफर कर लाखों सैलानी राजधानी शिमला पहुंचते हैं. ट्रैक पर बेहद घुमावदार मोड़ हैं और इसका सफर रोमांच पैदा करने वाला है, लेकिन ऐसे में जब राजधानी में भारी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके थे तो यह विश्व धरोहर ट्रक पर्यटकों को शिमला से जुड़े हुए था.

ये भी पढ़ें:

Intro:नोट: शॉट्स बाइट रैप से चैक करें।

शिमला में हुई बर्फ़बारी के बाद सड़क मार्ग बाधित होने के बाद विश्वधरोहर कालका-शिमला ट्रैक बर्फ़बारी के बीच राजधानी की लाइफ लाइन बना। इस ट्रैक पर बर्फ़बारी के बाद जब पर्यटक शिमला में फंस गए थे तो ऐसे में शिमला से निकलने के लिए रेल मार्ग का सहारा लिया। आज भी बर्फ़बारी की वजह से जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा तो ऐसे में कालका शिमला ट्रैक ही पर्यटकों का एकमात्र सहारा बना, जिससे पर्यटक राजधानी शिमला में जहां बर्फ़बारी देखने के लिए मैदानी इलाकों से पहुंचे।तो वहीं शिमला में जो पर्यटक भारी बर्फबारी के चलते फंस चुके थे वह भी राजधानी शिमला से कालका के लिए रवाना हुए।


Body:बुधवार को भी जब शिमला में भारी बर्फ़बारी हो रही थी तो इस बीच में रेलवे ने अपने सभी गाड़ियां शिमला से कालका और कालका से शिमला के लिए रवाना की. गाड़ियों को समय से रवाना किया गया ताकि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. हालांकि गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित किया गया जिससे कि सफर आरामदायक और सुरक्षित रहे और पर्यटक आसानी से इस ट्रैक के मनोरम दृश्य का भी बर्फबारी के बीच में लुत्फ उठा सके। वहीं आज भी कालका से शिमला ओर शिमला रेलवे स्टेशन से गाड़ियां कालका के लिए भेजी गई.एक चार्टेड स्पेशल ट्रेन भी ट्रैक पर चलाई गई जो पूरी तरह से फूल गई।


Conclusion:दो दिनों के अंदर डेढ़ से दो हजार पर्यटकों ने कालका शिमला ट्रैक पर सफर किया। जब शिमला की सड़के भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़ी थी और वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी तो ऐसे में यह कालका-शिमला ट्रैक ही पर्यटकों के लिए इस भारी बर्फबारी ओर हाड़ कंपाने वाली ठंड में किसी संजीवनी की तरह काम आया। शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि बुधवार को बर्फबारी के बीच भी विस्ताडोम सहित सभी गाड़ियां ट्रैक पर चलाई गई। वहीं आज भी जब सड़कें बर्फबारी के बाद बंद पड़ी थी तो ऐसे में कालका से शिमला के लिए सभी गाड़ियां शिमला भेजी गई ओर शिमला से भी सभी गाड़ियां जनरल कोच हो या रिज़र्व सभी फूल गई है। ऐसे में रेलवे का यह ट्रैक इस भारी बर्फबारी के बीच ने पर्यटकों के लिए काफी मददगार रहा है। हज़ारों पर्यटकों ने दो दिन में इस ट्रैक का सफर किया है। बता दें की कालका शिमला रेलवे ट्रैक विश्व धरोहर में शामिल है। इस ट्रैक का सफर कर लाखों सैलानी राजधानी शिमला पहुंचते हैं। ट्रैक पर बेहद घुमावदार मोड़ है और इसका सफर रोमांच पैदा करने वाला है लेकिन ऐसे में जब राजधानी में भारी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके थे तो यह विश्व धरोहर ट्रक पर्यटकों को शिमला से जुड़े हुए था, जिससे कि पर्यटक शिमला से भारी बर्फबारी के बाद यहां से निकल सके और जो पर्यटक शिमला में बर्फबारी के लुफ्त उठाने के लिए आना चाहते थे वह यहां आसानी से पहुंच सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.