शिमला: राजधानी शिमला में रविवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ. रविवार देर शाम शिमला में बर्फबारी शुरू हुई और सुबह पहाड़ों की रानी पूरी तरह से सफेद चादर में लिपटी नजर आई. राजधानी शिमला में 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हुई है जबकि नारकंडा में आधा फिट बर्फबारी हो चुकी है.
बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही प्रभावित
बर्फबारी से जहां वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. वहीं, शहर के सड़क मार्ग भी अवरुद्ध रहे और 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई. ऊपरी क्षेत्रों के लिए यातायात अभी भी पूरी तरह से ठप हो गया है. सुबह से ही सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया. शहर के अधिकतर लिंक रोक से बर्फ हटा दी गई है और सड़कों पर नगर निगम द्वारा रेत डाली जा रही है. हालांकि, सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है.
पर्यटकों से गुलजार शिमला
इस समय पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार है. वहीं, बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर है. पर्यटक देश के अन्य हिस्सों से आए हैं और बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी लेकिन देर रात शहर में बर्फ की फाहें गिरने लगी.
बर्फबारी का आनंद ले रहे पर्यटक
पर्यटकों ने कहा कि उन्हें पहली बार बर्फ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह आज सुबह रिज पर पहुंच गए और और बर्फ के साथ मस्ती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला आए थे और उनकी बर्फ देखने की हसरत पूरी हो गई है.
शिमला में बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बर्फबारी होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते कुफरी नारकंडा खड़ा पत्थर में बर्फ होने के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. सुबह से ऊपरी क्षेत्रों के लिए शिमला से कोई भी बस नहीं गई.
बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी खुश
साल के अंत में शिमला में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी काफी खुश है. उन्होंने कहा बर्फबारी के बाद बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है. पर्यटन कारोबारियों को नए साल में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5 हजार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना