शिमलाः राजधानी शिमला में नए साल के पहले दिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ी. रिज मैदान और माल रोड पूरी तरह से पर्यटकों से भरे हुए नजर आए. नए साल का जश्न मनाने के लिए मैदानी इलाकों से पर्यटक अपने परिवार, दोस्तों के साथ शिमला पहुचें हैं.
शिमला में नए साल पर पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ी है. पर्यटकों की राजधानी में बढ़ती आमद को देख कर कारोबारियों के चहरे भी खिल गए हैं. होटल पूरी तरह से बुक हैं और बाजारों में भी पर्यटक खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
रिज और मॉलरोड पर छाई रौनक
रिज और मॉलरोड पर पर्यटक जमकर मस्ती और चहलकदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, भीड़ को देखते हुए पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ही पूरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. पुलिस के जवान रिज मैदान और मॉलरोड पर गश्त करते हुए पर्यटकों को मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन भी करवा रहे हैं.
पर्यटक भी शिमला के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि पर्यटक इस उम्मीद से शिमला आए थे कि उन्हें नए साल की शुरूआत पर पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी का दीदार होंगे, लेकिन पर्यटकों की यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है.
मौसम के बदलने का है इंतजार
वहीं, शिमला में कुछ एक पर्यटकों को राजधानी में होटल ना मिलने की वजह से ऊपरी शिमला का भी रुख करना पड़ा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला पहुचें पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार है. यही वजह भी है कि नए साल का जश्न मनाने के बाद पर्यटक शिमला में रुके हैं और यहां के मौसम के बदलने का इंतजार कर रहे हैं. पर्यटकों का यही कहना है कि अगर नए साल पर बर्फबारी हो जाती तो उनके नए साल का जश्न का मजा दोगुना हो जाना है.
इस बार रात 10 बजे तक ही मना जश्न
इस बार शिमला में जिला प्रशासन की ओर से नए साल के जश्न को मनाने के लिए रात 10 बजे तक का समय ही पर्यटकों को दिया गया था, जिसकी वजह से पर्यटकों को अपने अपने होटलों में ही रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाना पड़ा. यही वजह है कि आज नए साल के पहले दिन भी शिमला में पर्यटकों की भीड़ है और अपने नए साल को पर्यटक यादगार बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश