ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - PM modi rally in mandi

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती (atal bihari vajpayee birth anniversary) है. क्रिसमस और नए साल के जश्न (Xmas and New Year in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से समीक्षा बैठक(CM Jayaram review on Omicron) की. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:01 AM IST

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: जब हुआ था अटल और मनाली का मिलन तो कविताओं से खिलखिलाया हर मन

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती (atal bihari vajpayee birth anniversary) है. अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि भी थे. उनकी कविताओं में हर रस था जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता था. हिमाचल से उनके लगाव की गवाही उनकी कविताएं भी देती हैं. वो हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते थे और कुल्लू के प्रीणी गांव में अटल जी का घर भी है.

क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए तैयार पहाड़ों की रानी शिमला, होटल्स में मिल रहे लुभावने पैकेज

क्रिसमस और नए साल के जश्न (Xmas and New Year in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश की दूसरी टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला में पर्यटन निगम और प्राइवेट होटल्स पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) तैयार किए हैं. होटल्स में सैलानियों के ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

शिमला में क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर 5 सेक्टरों में बांटा शहर, 5 प्रतिबंधित मार्ग भी खोले

एस.पी. शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर के 5 प्रतिबंधित मार्ग को खोल दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि (New Year in Shimla) पूरे शहर को भी पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है और जगह जगह पुलिस जवानों की (Shimla Police plan for Christmas) तैनाती की गई है.

हिमाचल में ओमीक्राॅन पर समीक्षा: CM जयराम ने जिलों के उपायुक्तों से की बात, जानें क्या दिए निर्देश

कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से समीक्षा बैठक(CM Jayaram review on Omicron) की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अपने संबंधित जिलों में कोविड-19 से संबंधित उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए साल को मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. इसलिए पर्यटकों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित की(Follow covid rules in Himachal) जानी चाहिए.

शिमला की ब्रिटिश कालीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में दो लाख किताबों का खजाना, एक क्लिक पर मिलती है दुर्लभ पुस्तकों की जानकारी

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक भवन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (INDIAN INSTITUTE OF ADVANCED STUDY SHIMLA) जिसे ना केवल बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक खासा पसंद करते हैं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी यह पहली पसंद है. इस संस्थान की लाइब्रेरी (iias books library) में दो लाख से अधिक किताबों का खजाना है. इन सारी किताबों को जानकारी सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध हो जाती हैं. ब्रिटिश हुकूमत के समय यह इमारत वायसरीगल लॉज कहलाती थी. आजादी के बाद शिक्षाविद राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे राष्ट्रपति भवन से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में बदला.

Balh Airport of Mandi: पीएम नहीं रखेंगे प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट की आधारशिला, सीएम ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी (PM modi rally in mandi) जिले के बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की आधारशिला नहीं रखेंगे. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी प्रमुख वजह भी बताई है. उन्होंने एक सवाल के जबाव में बताया कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की अभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और बहुत सारी क्लीयरेंस अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही यह क्लीयरेंस मिल जाएगी, उसके बाद ही प्रधानमंत्री के हाथों एयरपोर्ट का शिलान्यास (Balh Airport of Mandi) करवाया जाएगा.

कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- हिमाचल में सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा विकास

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (Sundernagar Former MLA Sohan Lal Thakur) प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास करने में नाकाम हैं.

क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार शिमला, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई देगी धुन

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश कालीन समय में बनाया गया था. इस चर्च में आज भी उस समय के इतिहास को संजोए हुए बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आज देखने में सबसे अलग और सबको अचंभित करने वाली हैं. क्राइस्ट चर्च (heritage christ church of shimla) में शनिवार की सुबह 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसमें विशेष रूप से कोरोना के खात्में को लेकर प्रार्थना की जाएगी. प्रार्थना के समय ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन बजाया जाएगा.

बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन (Bhanupally Bilaspur Beri Leh rail line) के रास्ते की एक और अड़चन दूर हो गई है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 56 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि की फॉरेस्ट क्लीयरेंस रेल विकास निगम (Beri Leh rail line gets forest clearance) के नाम कर दी है. इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं. वन भूमि में पेड़ों के कटान को न्यूनतम रखने की बात कही गई है.

SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं ने पोस्टकार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री को संदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला (Govt Girls School Lakkar Bazar) में 'प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में (Postcard campaign in Shimla) विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, 10 विशिष्ट प्रविष्टियों को भारत सरकार के माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया गया.

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: जब हुआ था अटल और मनाली का मिलन तो कविताओं से खिलखिलाया हर मन

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती (atal bihari vajpayee birth anniversary) है. अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि भी थे. उनकी कविताओं में हर रस था जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता था. हिमाचल से उनके लगाव की गवाही उनकी कविताएं भी देती हैं. वो हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते थे और कुल्लू के प्रीणी गांव में अटल जी का घर भी है.

क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए तैयार पहाड़ों की रानी शिमला, होटल्स में मिल रहे लुभावने पैकेज

क्रिसमस और नए साल के जश्न (Xmas and New Year in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश की दूसरी टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला में पर्यटन निगम और प्राइवेट होटल्स पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) तैयार किए हैं. होटल्स में सैलानियों के ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

शिमला में क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर 5 सेक्टरों में बांटा शहर, 5 प्रतिबंधित मार्ग भी खोले

एस.पी. शिमला डॉ. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर शहर के 5 प्रतिबंधित मार्ग को खोल दिया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि (New Year in Shimla) पूरे शहर को भी पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है और जगह जगह पुलिस जवानों की (Shimla Police plan for Christmas) तैनाती की गई है.

हिमाचल में ओमीक्राॅन पर समीक्षा: CM जयराम ने जिलों के उपायुक्तों से की बात, जानें क्या दिए निर्देश

कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से समीक्षा बैठक(CM Jayaram review on Omicron) की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अपने संबंधित जिलों में कोविड-19 से संबंधित उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए साल को मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. इसलिए पर्यटकों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित की(Follow covid rules in Himachal) जानी चाहिए.

शिमला की ब्रिटिश कालीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में दो लाख किताबों का खजाना, एक क्लिक पर मिलती है दुर्लभ पुस्तकों की जानकारी

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक भवन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (INDIAN INSTITUTE OF ADVANCED STUDY SHIMLA) जिसे ना केवल बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक खासा पसंद करते हैं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी यह पहली पसंद है. इस संस्थान की लाइब्रेरी (iias books library) में दो लाख से अधिक किताबों का खजाना है. इन सारी किताबों को जानकारी सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध हो जाती हैं. ब्रिटिश हुकूमत के समय यह इमारत वायसरीगल लॉज कहलाती थी. आजादी के बाद शिक्षाविद राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे राष्ट्रपति भवन से भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में बदला.

Balh Airport of Mandi: पीएम नहीं रखेंगे प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट की आधारशिला, सीएम ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी (PM modi rally in mandi) जिले के बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की आधारशिला नहीं रखेंगे. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी प्रमुख वजह भी बताई है. उन्होंने एक सवाल के जबाव में बताया कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट की अभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और बहुत सारी क्लीयरेंस अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही यह क्लीयरेंस मिल जाएगी, उसके बाद ही प्रधानमंत्री के हाथों एयरपोर्ट का शिलान्यास (Balh Airport of Mandi) करवाया जाएगा.

कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- हिमाचल में सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा विकास

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर (Sundernagar Former MLA Sohan Lal Thakur) प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हली बार प्रदेश में मंडी के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर विकास में पिछड़ (serious allegations on bjp government) गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित गए हैं. जल शक्ति मंत्री भी धर्मपुर के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र में किसी जगह विकास करने में नाकाम हैं.

क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार शिमला, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई देगी धुन

राजधानी शिमला का ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश कालीन समय में बनाया गया था. इस चर्च में आज भी उस समय के इतिहास को संजोए हुए बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आज देखने में सबसे अलग और सबको अचंभित करने वाली हैं. क्राइस्ट चर्च (heritage christ church of shimla) में शनिवार की सुबह 11 बजे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी. इसमें विशेष रूप से कोरोना के खात्में को लेकर प्रार्थना की जाएगी. प्रार्थना के समय ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन बजाया जाएगा.

बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन (Bhanupally Bilaspur Beri Leh rail line) के रास्ते की एक और अड़चन दूर हो गई है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 56 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि की फॉरेस्ट क्लीयरेंस रेल विकास निगम (Beri Leh rail line gets forest clearance) के नाम कर दी है. इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं. वन भूमि में पेड़ों के कटान को न्यूनतम रखने की बात कही गई है.

SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं ने पोस्टकार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री को संदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला (Govt Girls School Lakkar Bazar) में 'प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में (Postcard campaign in Shimla) विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, 10 विशिष्ट प्रविष्टियों को भारत सरकार के माई गवर्नमेंट वेबसाइट पर अपलोड किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.