ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM - माफिया के चंगुल में सरकार

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. लाहौल घाटी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान 10 लोग लापता हो गए हैं. उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:08 AM IST

लाहौल-स्पीति में फटा बादल, 10 लोग लापता...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. लाहौल घाटी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान 10 लोग लापता हो गए हैं. आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी रहा जारी, बागियों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. माना जा रहा है कि पार्टी ने उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम लगभग तैयार कर लिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही लिया जाएगा.

बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

देश और विदेश के सैलानी हिमाचल की सैर के लिए इच्छुक रहते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाही भारी पड़ती है. यहां पहाड़ और बलखाती नदियां बरसात के सीजन में अकसर डेथ पॉइंट बन जाते हैं. किन्नौर (Kinnaur Tribal District of Himachal) के बटसेरी में हुए हादसे (Landslide in batseri) ने बरसात में मिलने वाले जख्म फिर हरे कर दिए हैं. बटसेरी हादसे में नौ सैलानी मौत का शिकार बन गए. सैलानियों के साथ हिमाचल में ये दूसरा बड़ा हादसा है.

जब धूमल को शॉल और टोपी पहनाने की जिद पर उतरीं कमलेश कुमारी, पूर्व सीएम ने दिया आशीर्वाद

उप मुख्य सचेतक बनने के बाद विधायक कमलेश कुमारी (Bhoranj MLA Kamlesh Kumari) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ( former cm prem kumar dhumal) के निवास स्थान समीरपुर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. मुलाकात के दौरान विधायक कमलेश कुमारी ने टोपी और शॉल देकर पूर्व सीएम को सम्मानित किया. इस दौरान बेहद दिलचस्प नजारा देखना को मिला.

हिमाचल भूस्खलन : परिवार के लिए असह्य पीड़ा बनी 'प्रतीक्षा'

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में (Landsilde In Kinnaur District Of Himachal Pradesh) हुए हादसे में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की 27 वर्षीय प्रतीक्षा की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त प्रतीक्षा अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी तभी पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण वाहन के चपेट में आने से प्रतीक्षा की मौत हो गई. प्रतीक्षा हिमाचल घूमने के बाद हायर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने वाली थी.

माफिया के चंगुल में सरकार, खुले में घूम रहे हैं दलाल: मुकेश अग्निहोत्री

विधानसभा उप चुनावों और मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा हर तरह के माफियाओं से सरकार घिर चुकी है. उन्होंने सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई.

लाहौल घाटी में भारी बारिश, कई रास्तों पर आवाजाही बंद

लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में मंगलवार शाम को भारी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नाले उफान पर हैं. वहीं, नालों का मलबा सड़कों पर आ गया, जिसके चलते कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं. जिला प्रशासन (district administration )ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बारिश की स्थिति को देखकर ही सफर करें.

ऐतिहासिक रिज बचाने के काम पर वन विभाग ने लगाया ब्रेक, महापौर सत्या कौंडल ने कही ये बात

ऐतिहासिक रिज मैदान(ridge ground) को धंसने से बचाने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) की योजना पर वन विभाग (Forest department) ने अड़ंगा डाल दिया है और इस जमीन पर अपना हक जता कर नगर निगम फॉरेस्ट क्लीयरेंस सहित कई अन्य तरह की औपचारिक्ताओं को पूरा करने को कहा है. वहीं, अब नगर निगम ने रिज के हिस्से पर लीपापोती शुरू कर दी है और बरसात में जमीन न धसे इसके लिए डंगा लगाने का काम शुरू कर दिया है.

Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

देश की एप्पल स्टेट हिमाचल (Apple State Himachal) में अनेक वीवीआईपी (VVIP) भी बागवान हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से लेकर कई मंत्रियों, नेताओं, अफसरों और बड़े डॉक्टर्स के नाम सेब बागीचे हैं. राज्य में हर साल तीन से चार करोड़ पेटी सेब की पैदावार होती है. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता का इस उम्र में अपने बागीचे में खूब मन रमता है. सीएम जयराम ठाकुर के भाई वीर सिंह ठाकुर हाल ही में कोटखाई के प्रगतिशील युवा बागवान संजीव चौहान के बागीचे का दौरा करने गए थे.

Viral Video: बटसेरी हादसे की कहानी, सुनें इन दो सर्वाइवर की जुबानी

जिले के बटसेरी में 25 जुलाई को लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिरने से 9 सैलानियों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं, कुछ पर्यटक इस हादसे के दौरान घायल हुए थे, जिनमें से दो सैलानी नवीन और शैरिल ओबराय शामिल थे. हादसे के दौरान दोनों गाड़ी से बाहर गिर गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

लाहौल-स्पीति में फटा बादल, 10 लोग लापता...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का दौर जारी है. लाहौल घाटी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान 10 लोग लापता हो गए हैं. आईटीबीपी व प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन भी रहा जारी, बागियों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती

उपचुनावों को लेकर भाजपा का मंथन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. माना जा रहा है कि पार्टी ने उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम लगभग तैयार कर लिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में ही लिया जाएगा.

बरसात में खतरनाक हो जाते हैं पहाड़ और नदी-नाले, 2014 में उफनती सतलुज में समा गए थे हैदराबाद के 24 छात्र

देश और विदेश के सैलानी हिमाचल की सैर के लिए इच्छुक रहते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाही भारी पड़ती है. यहां पहाड़ और बलखाती नदियां बरसात के सीजन में अकसर डेथ पॉइंट बन जाते हैं. किन्नौर (Kinnaur Tribal District of Himachal) के बटसेरी में हुए हादसे (Landslide in batseri) ने बरसात में मिलने वाले जख्म फिर हरे कर दिए हैं. बटसेरी हादसे में नौ सैलानी मौत का शिकार बन गए. सैलानियों के साथ हिमाचल में ये दूसरा बड़ा हादसा है.

जब धूमल को शॉल और टोपी पहनाने की जिद पर उतरीं कमलेश कुमारी, पूर्व सीएम ने दिया आशीर्वाद

उप मुख्य सचेतक बनने के बाद विधायक कमलेश कुमारी (Bhoranj MLA Kamlesh Kumari) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ( former cm prem kumar dhumal) के निवास स्थान समीरपुर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. मुलाकात के दौरान विधायक कमलेश कुमारी ने टोपी और शॉल देकर पूर्व सीएम को सम्मानित किया. इस दौरान बेहद दिलचस्प नजारा देखना को मिला.

हिमाचल भूस्खलन : परिवार के लिए असह्य पीड़ा बनी 'प्रतीक्षा'

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में (Landsilde In Kinnaur District Of Himachal Pradesh) हुए हादसे में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की 27 वर्षीय प्रतीक्षा की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त प्रतीक्षा अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी तभी पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण वाहन के चपेट में आने से प्रतीक्षा की मौत हो गई. प्रतीक्षा हिमाचल घूमने के बाद हायर एजुकेशन के लिए स्पेन जाने वाली थी.

माफिया के चंगुल में सरकार, खुले में घूम रहे हैं दलाल: मुकेश अग्निहोत्री

विधानसभा उप चुनावों और मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा हर तरह के माफियाओं से सरकार घिर चुकी है. उन्होंने सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई.

लाहौल घाटी में भारी बारिश, कई रास्तों पर आवाजाही बंद

लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में मंगलवार शाम को भारी बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के चलते लाहौल घाटी के कई नाले उफान पर हैं. वहीं, नालों का मलबा सड़कों पर आ गया, जिसके चलते कई सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं. जिला प्रशासन (district administration )ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बारिश की स्थिति को देखकर ही सफर करें.

ऐतिहासिक रिज बचाने के काम पर वन विभाग ने लगाया ब्रेक, महापौर सत्या कौंडल ने कही ये बात

ऐतिहासिक रिज मैदान(ridge ground) को धंसने से बचाने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) की योजना पर वन विभाग (Forest department) ने अड़ंगा डाल दिया है और इस जमीन पर अपना हक जता कर नगर निगम फॉरेस्ट क्लीयरेंस सहित कई अन्य तरह की औपचारिक्ताओं को पूरा करने को कहा है. वहीं, अब नगर निगम ने रिज के हिस्से पर लीपापोती शुरू कर दी है और बरसात में जमीन न धसे इसके लिए डंगा लगाने का काम शुरू कर दिया है.

Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

देश की एप्पल स्टेट हिमाचल (Apple State Himachal) में अनेक वीवीआईपी (VVIP) भी बागवान हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से लेकर कई मंत्रियों, नेताओं, अफसरों और बड़े डॉक्टर्स के नाम सेब बागीचे हैं. राज्य में हर साल तीन से चार करोड़ पेटी सेब की पैदावार होती है. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता का इस उम्र में अपने बागीचे में खूब मन रमता है. सीएम जयराम ठाकुर के भाई वीर सिंह ठाकुर हाल ही में कोटखाई के प्रगतिशील युवा बागवान संजीव चौहान के बागीचे का दौरा करने गए थे.

Viral Video: बटसेरी हादसे की कहानी, सुनें इन दो सर्वाइवर की जुबानी

जिले के बटसेरी में 25 जुलाई को लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिरने से 9 सैलानियों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं, कुछ पर्यटक इस हादसे के दौरान घायल हुए थे, जिनमें से दो सैलानी नवीन और शैरिल ओबराय शामिल थे. हादसे के दौरान दोनों गाड़ी से बाहर गिर गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.