ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Dalit organizations protest in Una

75वें वर्ष के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav Himachal) पर ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी संस्थान (Thakur Jagdev Chand Research Institute) में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का (National symposium event at Hamirpur) शुभारंभ शनिवार को हुआ. शुभारंभ समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित (Rajendra Vishwanath Arlekar) रहे. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 5:05 PM IST

अब तक देश का इतिहास सही ढंग से नहीं किया गया प्रस्तुत: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

75वें वर्ष के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav Himachal) पर ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी संस्थान (Thakur Jagdev Chand Research Institute) में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का (National symposium event at Hamirpur) शुभारंभ शनिवार को हुआ. शुभारंभ समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित (Rajendra Vishwanath Arlekar) रहे. उन्होंने विधिवत रूप से परिसंवाद का शुभारंभ किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने यहां पर समृति शोध संस्थान की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का भी (History of India) अवलोकन किया.

कोर्ट में जीत दर्ज करने के बाद बिलासपुर की बिजली महंत पहुंची मां श्री नैना देवी के दरबार

Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple: अर्ध नागेश्वर समाज सेवी संस्था बिलासपुर के द्वारा जीत दर्ज करने पर शनिवार को (Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple) बिजली महंत के नेतृत्व में पूरी मंडली मां देवी नैना देवी के दरबार पहुंची और जमकर धमाल किया.

एचपीयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों और एनएसयूआई का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर ईसी को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठन (Demonstration of NSUI in HPU) एनएसयूआई और गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने (Demonstration of Non Teaching Staff) अपनी मांगों को लेकर कुलपति आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान (NSUI strike in HPU) प्रशासनक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


नारेबाजी के साथ सोलन में शुरू हुआ एसएफआई का 21वां राज्य सम्मेलन, ये रहेंगे मुख्य मुद्दे

एसएफआई का 21वां राज्य सम्मेलन (Himachal SFI Conference in Solan) शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति (new education policy) और छात्र संघ चुनाव (student union election in himachal) मुख्य मुद्दें रहेंगे. इस सम्मलेन में एसएफआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा.

'सवर्ण आयोग के गठन का विरोध हमने नहीं किया, लेकिन आरक्षण शव यात्रा निकालने वालों पर हो कार्रवाई'

ऊना के नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में विभिन्न दलित संगठनों ने संयुक्त रूप से परिनिर्वाण दिवस को लेकर पद यात्रा भी निकाली. दलित नेताओं ने प्रदेश भर में निकाली जा रही सवर्ण अधिकार यात्रा को लेकर भी जमकर जुबानी तीर छोड़े. बसदेहड़ा में एकत्रित हुए दलित संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक सुर में सवर्ण अधिकार यात्रा निकालने वालों के खिलाफ (Dalit organizations protest in Una) कार्रवाई की मांग की. दलित संगठनों का कहना है कि उन्होंने कभी भी सवर्ण आयोग के गठन का विरोध नहीं किया है, लेकिन इस आयोग के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही आरक्षण शव यात्रा और उसके बाद सवर्ण अधिकार यात्रा (SWARN ADHIKAR YATRA HIMACHAL) के दौरान दलितों पर किए गए कटाक्ष सहन नहीं किए जा सकते हैं.

11 और 12 दिसबंर को शिमला में दो दिवसीय कॉन्क्लेव का होगा आयोजन, जुटेंगे देशभर से पर्यटन अनुभवी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) के पर्यटन विभाग द्वारा 11 और 12 दिसबंर को शिमला में दो दिवसीय (Two day conclave in Shimla) कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के निदेशक प्रो. चंद्र मोहन परशीरा (Chandra Mohan Parsheera Press conference) ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कोविड के कारण पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जो अभी तक पटरी नहीं लौटा. कोविड के कारण अब पर्यटन का स्वरूप भी बदल गया है. ऐसे में किस तरह से प्रदेश में अब भावी पर्यटन को विकसित किया जाना है इसको लेकर रोड मैप बनाया जाएगा.

हमीरपुर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, जानिए 9 एथलीट कहां के लिए हुए चयनित

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता(Cross Country Competition in Hamirpur) का आयोजन किया गया.तियोगिता में पहले 9 स्थानों पर रहने वाले एथलीट का चयन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता(Nine athletes selected for HPU) के लिए हुआ.

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी: होमोपैथी, आयुर्वेदिक और फार्मेसी को भी मिलेगी एफिलिएशन

अब जल्द ही अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश (Atal Medical and Research University) होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और फार्मेसी को संबद्धता देने वाला हैं. जिलके लिए प्रदेश सरकार ने अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के कैंपस निर्माण के लिए मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के स्योहली में लगभग 125 बीघा भूमि को मंजूरी प्रदान कर दी है.

रविवार को होगा एम्स ओपीडी का शुभारंभ, बिलासपुर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

रविवार को बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम (program in bilaspur aiims)को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई है.एम्स एरिया सहित रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ता(Bomb disposal squad in Bilaspur) सहित डॉग स्क्वायड से पूरी सुरक्षा की गई. वहीं,सपी एसआर राणा ने बताया कि लुहणू मैदान में चौपर (Chaupar will land in Bilaspur)के माध्यम से सीएम जयराम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे.

कुल्लू में बच्चों ने सीखीं रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां

हिमाचल सरकार के समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan of Himachal ) के तहत कुल्लू के सुल्तानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (workshop organised in Sultanpur School Kullu) में रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पायलट की कुल्लू के सुल्तानपुर स्कूल में रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पायलट वर्कशॉप का आयोजन (Pilot workshop on Robotics) करवाया गया. इस पायलट वर्कशॉप में स्कूल के छात्र-छात्राओं को रोबोट्स बनाना और उनकी कोडिंग करना सिखाया गया (students learn about robots coding) और भविष्य में उसका किस प्रकार प्रयोग किया जाए इस बात की जानकारी दी गई.

ये भी पढे़ं: Jan Jagran Abhiyan: महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ शिमला में कांग्रेस की जागरूकता रैली, सरकार पर लगाए ये आरोप

अब तक देश का इतिहास सही ढंग से नहीं किया गया प्रस्तुत: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

75वें वर्ष के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav Himachal) पर ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी संस्थान (Thakur Jagdev Chand Research Institute) में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का (National symposium event at Hamirpur) शुभारंभ शनिवार को हुआ. शुभारंभ समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित (Rajendra Vishwanath Arlekar) रहे. उन्होंने विधिवत रूप से परिसंवाद का शुभारंभ किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने यहां पर समृति शोध संस्थान की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का भी (History of India) अवलोकन किया.

कोर्ट में जीत दर्ज करने के बाद बिलासपुर की बिजली महंत पहुंची मां श्री नैना देवी के दरबार

Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple: अर्ध नागेश्वर समाज सेवी संस्था बिलासपुर के द्वारा जीत दर्ज करने पर शनिवार को (Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple) बिजली महंत के नेतृत्व में पूरी मंडली मां देवी नैना देवी के दरबार पहुंची और जमकर धमाल किया.

एचपीयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों और एनएसयूआई का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर ईसी को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र संगठन (Demonstration of NSUI in HPU) एनएसयूआई और गैर शिक्षक कर्मचारी संगठन ने (Demonstration of Non Teaching Staff) अपनी मांगों को लेकर कुलपति आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान (NSUI strike in HPU) प्रशासनक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


नारेबाजी के साथ सोलन में शुरू हुआ एसएफआई का 21वां राज्य सम्मेलन, ये रहेंगे मुख्य मुद्दे

एसएफआई का 21वां राज्य सम्मेलन (Himachal SFI Conference in Solan) शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति (new education policy) और छात्र संघ चुनाव (student union election in himachal) मुख्य मुद्दें रहेंगे. इस सम्मलेन में एसएफआई की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा.

'सवर्ण आयोग के गठन का विरोध हमने नहीं किया, लेकिन आरक्षण शव यात्रा निकालने वालों पर हो कार्रवाई'

ऊना के नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में विभिन्न दलित संगठनों ने संयुक्त रूप से परिनिर्वाण दिवस को लेकर पद यात्रा भी निकाली. दलित नेताओं ने प्रदेश भर में निकाली जा रही सवर्ण अधिकार यात्रा को लेकर भी जमकर जुबानी तीर छोड़े. बसदेहड़ा में एकत्रित हुए दलित संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक सुर में सवर्ण अधिकार यात्रा निकालने वालों के खिलाफ (Dalit organizations protest in Una) कार्रवाई की मांग की. दलित संगठनों का कहना है कि उन्होंने कभी भी सवर्ण आयोग के गठन का विरोध नहीं किया है, लेकिन इस आयोग के गठन की मांग को लेकर निकाली जा रही आरक्षण शव यात्रा और उसके बाद सवर्ण अधिकार यात्रा (SWARN ADHIKAR YATRA HIMACHAL) के दौरान दलितों पर किए गए कटाक्ष सहन नहीं किए जा सकते हैं.

11 और 12 दिसबंर को शिमला में दो दिवसीय कॉन्क्लेव का होगा आयोजन, जुटेंगे देशभर से पर्यटन अनुभवी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) के पर्यटन विभाग द्वारा 11 और 12 दिसबंर को शिमला में दो दिवसीय (Two day conclave in Shimla) कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के निदेशक प्रो. चंद्र मोहन परशीरा (Chandra Mohan Parsheera Press conference) ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि कोविड के कारण पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है जो अभी तक पटरी नहीं लौटा. कोविड के कारण अब पर्यटन का स्वरूप भी बदल गया है. ऐसे में किस तरह से प्रदेश में अब भावी पर्यटन को विकसित किया जाना है इसको लेकर रोड मैप बनाया जाएगा.

हमीरपुर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, जानिए 9 एथलीट कहां के लिए हुए चयनित

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता(Cross Country Competition in Hamirpur) का आयोजन किया गया.तियोगिता में पहले 9 स्थानों पर रहने वाले एथलीट का चयन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता(Nine athletes selected for HPU) के लिए हुआ.

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी: होमोपैथी, आयुर्वेदिक और फार्मेसी को भी मिलेगी एफिलिएशन

अब जल्द ही अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश (Atal Medical and Research University) होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और फार्मेसी को संबद्धता देने वाला हैं. जिलके लिए प्रदेश सरकार ने अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के कैंपस निर्माण के लिए मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के स्योहली में लगभग 125 बीघा भूमि को मंजूरी प्रदान कर दी है.

रविवार को होगा एम्स ओपीडी का शुभारंभ, बिलासपुर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

रविवार को बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम (program in bilaspur aiims)को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई है.एम्स एरिया सहित रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ता(Bomb disposal squad in Bilaspur) सहित डॉग स्क्वायड से पूरी सुरक्षा की गई. वहीं,सपी एसआर राणा ने बताया कि लुहणू मैदान में चौपर (Chaupar will land in Bilaspur)के माध्यम से सीएम जयराम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे.

कुल्लू में बच्चों ने सीखीं रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां

हिमाचल सरकार के समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan of Himachal ) के तहत कुल्लू के सुल्तानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (workshop organised in Sultanpur School Kullu) में रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पायलट की कुल्लू के सुल्तानपुर स्कूल में रोबोटिक्स, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पायलट वर्कशॉप का आयोजन (Pilot workshop on Robotics) करवाया गया. इस पायलट वर्कशॉप में स्कूल के छात्र-छात्राओं को रोबोट्स बनाना और उनकी कोडिंग करना सिखाया गया (students learn about robots coding) और भविष्य में उसका किस प्रकार प्रयोग किया जाए इस बात की जानकारी दी गई.

ये भी पढे़ं: Jan Jagran Abhiyan: महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ शिमला में कांग्रेस की जागरूकता रैली, सरकार पर लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.