ETV Bharat / city

बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, मनाली में डीजल टैंकर में लगी आग, पढ़ें बड़ी खबरें - Fire in diesel tanker in Manali

पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में सोमवार सुबह लेह की ओर जा रहे एक डीजल से भरे टैंकर में आग (Fire in diesel tanker in Manali) लग गई. हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को प्रशासन ने कोठी और मढ़ी में रोक दिया.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:58 PM IST

मनाली में डीजल टैंकर में लगी आग, पर्यटकों को रोका गया, आग बुझाने का प्रयास जारी

पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में सोमवार सुबह लेह की ओर जा रहे एक डीजल से भरे टैंकर में आग (Fire in diesel tanker in Manali) लग गई. हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को प्रशासन ने कोठी और मढ़ी में रोक दिया.

Shrikhand Mahadev Yatra 2022: बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू

देश की दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखंड महादेव यात्रा ((Shrikhand Mahadev Yatra 2022) ) भगवान शंकर (Lord Shankar) के जयकारों के साथ शुरू हो गई. यात्रा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. वहीं, 24 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा को लेकर 4 सेक्टरों में बांटा गया है.

शाहपुर की चंबी खड्ड में फंसा युवक, घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने किया रेस्क्यू

शाहपुर की चंबी खड्ड में रेत-बजरी लेने गया एक युवक बारिश के चलते आई बाढ़ में वहीं फंस (Youth trapped in Chambi Khad) गया. हालात ये थे कि बाढ़ का पानी ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया था और युवक को जान बचाने के लिए ट्रैक्टर के ऊपर ही खड़ा होना पड़ा. युवक घंटों ट्रॉली पर ही खड़ा रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा. इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे देखा और तुरंत खड्ड के किनारे पहुंचे. लोगों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को खड्ड के बाहर निकाला. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में बारिश का दौर जारी, सोलंग गांव की ओर जाने वाला अस्थाई पुल बहा

कुल्लू जिले में बारिश का दौर जारी है. बीती रात को सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल बह (Temporary bridge collapsed due to rain) गया. हालांकि , कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा, सेना ने निकाली मलबे में फंसी गाड़ियां, NH-5 अवरुद्ध

किन्नौर में आज सुबह बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा (Flood In Pagal Nala of Kinnaur) आ गया. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है. इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की.

Weather Update of Himachal: जारी रहेगा बारिश का दौर, 14 जुलाई तक येलो अलर्ट, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

HP Police Bharti Result 2022: हमीरपुर जिले में 62 अंकों वाले दो अभ्यर्थी टाॅपर, 11 ही ले पाए 55 से अधिक नंबर

हमीरपुर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महज 11 अभ्यर्थी ही 55 से अधिक अंक हासिल कर पाए हैं. जिले में 4,833 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा इस बार दी थी इनमें से महज 704 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर पाए हैं. मसलन इस बार परिणाम का प्रतिशत 14 फीसदी रहा है, जोकि पिछली दफा 33 फीसदी था.

Harish Nadda in Ghumarwin: स्पो‌र्ट्स किट के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ना चेतना संस्था का मुख्य लक्ष्य: हरीश नड्डा

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमारवीं में (Harish Nadda in ghumarwin) स्पो‌र्ट्स किट वितरण समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर जिले के युवाओं को स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. युवा समाज के रीढ़ की हड्डी है. जो समाज को जागृत करने में अहम भूमिका निभाती है. स्पोर्ट्स किट से युवाओं (Sports kit distribution function in Ghumarwin) को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.

चंबा: बनीखेत पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, करोड़ों की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ (Minister Mahender Singh Thakur in Chamba) और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर रविवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत पहुंचे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उसके बाद मंत्री ने डलहौजी उपमंडल और सलूणी उपमंडल के जल शक्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही आठ करोड़ की योजनाओं के शिलन्यास और उद्घाटन किए.

'जोइया मामा मनदा नी' के नारों से गूंजा ऊना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की उठी मांग

पेंशन संकल्प रैली (Pension resolution rally in Una) को लेकर ऊना में जुटे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एमसी पार्क से लेकर ट्रैफिक लाइट चौक तक रैली निकालते हुए अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने एक बार फिर जोइया मामा मनदा नी के नारे भी लगा दिए. वहीं, रैली के बाद एमसी पार्क में धरना प्रदर्शन भी किया गया. गौरतलब है कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशभर में यह आठवीं पेंशन संकल्प रैली (npse Association Rally in Una) आयोजित की गई है. अब पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ऊना में भी कर्मचारियों ने जोइया मामा मनदा नहीं के नारे लगा डाले हैं.

मनाली में डीजल टैंकर में लगी आग, पर्यटकों को रोका गया, आग बुझाने का प्रयास जारी

पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में सोमवार सुबह लेह की ओर जा रहे एक डीजल से भरे टैंकर में आग (Fire in diesel tanker in Manali) लग गई. हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को प्रशासन ने कोठी और मढ़ी में रोक दिया.

Shrikhand Mahadev Yatra 2022: बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू

देश की दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शामिल श्रीखंड महादेव यात्रा ((Shrikhand Mahadev Yatra 2022) ) भगवान शंकर (Lord Shankar) के जयकारों के साथ शुरू हो गई. यात्रा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम का दावा किया है. वहीं, 24 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा को लेकर 4 सेक्टरों में बांटा गया है.

शाहपुर की चंबी खड्ड में फंसा युवक, घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने किया रेस्क्यू

शाहपुर की चंबी खड्ड में रेत-बजरी लेने गया एक युवक बारिश के चलते आई बाढ़ में वहीं फंस (Youth trapped in Chambi Khad) गया. हालात ये थे कि बाढ़ का पानी ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया था और युवक को जान बचाने के लिए ट्रैक्टर के ऊपर ही खड़ा होना पड़ा. युवक घंटों ट्रॉली पर ही खड़ा रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा. इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे देखा और तुरंत खड्ड के किनारे पहुंचे. लोगों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को खड्ड के बाहर निकाला. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में बारिश का दौर जारी, सोलंग गांव की ओर जाने वाला अस्थाई पुल बहा

कुल्लू जिले में बारिश का दौर जारी है. बीती रात को सोलंग गांव की तरफ जाने वाला अस्थाई पुल बह (Temporary bridge collapsed due to rain) गया. हालांकि , कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किन्नौर के पागल नाले में बारिश से आया मलबा, सेना ने निकाली मलबे में फंसी गाड़ियां, NH-5 अवरुद्ध

किन्नौर में आज सुबह बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलबा (Flood In Pagal Nala of Kinnaur) आ गया. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हुआ है. इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आए, जिन्हें बाहर निकालने में सेना के जवानों ने मदद की.

Weather Update of Himachal: जारी रहेगा बारिश का दौर, 14 जुलाई तक येलो अलर्ट, एक क्लिक पर जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

HP Police Bharti Result 2022: हमीरपुर जिले में 62 अंकों वाले दो अभ्यर्थी टाॅपर, 11 ही ले पाए 55 से अधिक नंबर

हमीरपुर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महज 11 अभ्यर्थी ही 55 से अधिक अंक हासिल कर पाए हैं. जिले में 4,833 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा इस बार दी थी इनमें से महज 704 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर पाए हैं. मसलन इस बार परिणाम का प्रतिशत 14 फीसदी रहा है, जोकि पिछली दफा 33 फीसदी था.

Harish Nadda in Ghumarwin: स्पो‌र्ट्स किट के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ना चेतना संस्था का मुख्य लक्ष्य: हरीश नड्डा

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमारवीं में (Harish Nadda in ghumarwin) स्पो‌र्ट्स किट वितरण समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर जिले के युवाओं को स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. युवा समाज के रीढ़ की हड्डी है. जो समाज को जागृत करने में अहम भूमिका निभाती है. स्पोर्ट्स किट से युवाओं (Sports kit distribution function in Ghumarwin) को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.

चंबा: बनीखेत पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, करोड़ों की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ (Minister Mahender Singh Thakur in Chamba) और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर रविवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत पहुंचे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उसके बाद मंत्री ने डलहौजी उपमंडल और सलूणी उपमंडल के जल शक्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही आठ करोड़ की योजनाओं के शिलन्यास और उद्घाटन किए.

'जोइया मामा मनदा नी' के नारों से गूंजा ऊना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की उठी मांग

पेंशन संकल्प रैली (Pension resolution rally in Una) को लेकर ऊना में जुटे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एमसी पार्क से लेकर ट्रैफिक लाइट चौक तक रैली निकालते हुए अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने एक बार फिर जोइया मामा मनदा नी के नारे भी लगा दिए. वहीं, रैली के बाद एमसी पार्क में धरना प्रदर्शन भी किया गया. गौरतलब है कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशभर में यह आठवीं पेंशन संकल्प रैली (npse Association Rally in Una) आयोजित की गई है. अब पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ऊना में भी कर्मचारियों ने जोइया मामा मनदा नहीं के नारे लगा डाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.