ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:57 PM IST

लाहौल घाटी में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते परेशानी बढ़ गई है. शिमला में तेज बारिश के चलते कच्चे मकान(ढारा) एक हिस्सा ढह गया. राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news

जिंदगी बचाने की जंग! लाहौल घाटी में झूला पुल बना पर्यटकों का सहारा

लाहौल घाटी में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते परेशानी बढ़ गई है. कुल्लू-मनाली के इलाकों में बारिश होने के चलते मंडी से हवाई उड़ान नहीं हो पाई, जिसके चलते पर्यटकों को हवाई माध्यम से रेस्क्यू नहीं किया गया. ऐसे में उदयपुर उपमंडल में अब झूला पुल स्थानीय लोगों व पर्यटकों का सहारा बन गया है.

बारिश का कहर! रुलदुभट्टा में कच्चे मकान का हिस्सा ढहा, 9 वर्षीय बच्ची घायल

शिमला में तेज बारिश के चलते कच्चे मकान(ढारा) एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में 9 वर्षीय बच्ची को चोटें आई हैं. बच्ची की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है.

लाहौल घाटी में फंसे राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल पहुंचे सिस्सू, DC ने दी जानकारी

राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.

7 मील के पास ट्राला जीप पर गिरी चट्टान, चंडीगढ़-मनाली NH फिर से बंद

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्राला जीप अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. ट्राला जीप सब्जियों से लदी हुई थी. मंडी-पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21(chandigarh-manali national highway-21) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

शिमला: जूडो प्लेयर लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

शिमला से एक जूडो प्लेयर के लापता होने का मामला सामने आया है. पिता के शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

Covid-19 से हिमाचल का मत्स्य कारोबार प्रभावित, 5500 मछुआरों की रोजी रोटी पर संकट

कोरोना संकट की वजह से हिमाचल का मछली कारोबार प्रभावित हो गया है. मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब सहित अन्य राज्य कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसके चलते हिमाचली फिश को मार्केट नहीं मिल पा रही. इससे प्रदेश के जलाशयों में कार्यरत साढ़े पांच हजार मछुआरों के समक्ष जीवन चलाने का साधनों का संकट पैदा हो गया है. अहम बात यह है कि कोलडैम में मत्स्य विभाग द्वारा तैयार की गई डेढ़ से दो मीट्रिक टन रेनबो ट्राउट भी बिक नहीं रही. बिलासपुर जिले में तापमान बढ़ रहा है जिसके चलते मछली अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएगी.

शिमला स्मार्ट सिटी के अटके 6 काम, नहीं मिली फारेस्ट क्लीयरेंस

स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla) के 6 कार्यों के लिए वन विभाग की स्वीकृति की आवश्यकता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी का लक्ष्य शिमला शहर को विकसित करना और आधुनिक बनाना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए और औपचारिकताएं भी समयबद्ध पूरी की जाएं.

Viral Audio धमकी मामला: अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जताई चिंता, गिरफ्तारी की मांग

वायरल ऑडियो में सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की बात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चिंता जताई. उन्होंने कहा जिस किसी ने भी यह हरकत की उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा जो इस बात का समर्थन करता हो उस पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

आईजीएमसी में बिना चीरफाड़ के हुआ बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन, बचपन से था दिल में छेद

आईजीएमसी शिमला में 12 साल के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन बिना किसी चीरफाड़ के किया गया. डॉक्टर दिनेश बिष्ट और डॉक्टर राजेश शर्मा ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. डॉ बिष्ट डेप्युटेशन पर छह माह से आईजीएमसी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. दिनेश बिष्ट सहायक प्रोफेसर के पद पर नाहन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं.

खतरे में वजूद! शिमला में घट रहे पानी के नेचुरल सोर्स, ये है खास वजह

जंगलों की कटाई और बढ़ते निर्माण कार्य की वजह से पानी के प्राकृतिक स्रोतों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. एक समय राजधानी शिमला में 200 से ज्यादा बावड़ियां (प्राकृतिक जलस्रोत) हुआ करती थी, लेकिन सही रख-रखाव नहीं होने की वजह से इनकी संख्या घटकर सिर्फ 41 रह गई हैं. इन बावड़ियों के पानी को सिर्फ कपड़े धोने और शौचालयों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

जिंदगी बचाने की जंग! लाहौल घाटी में झूला पुल बना पर्यटकों का सहारा

लाहौल घाटी में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते परेशानी बढ़ गई है. कुल्लू-मनाली के इलाकों में बारिश होने के चलते मंडी से हवाई उड़ान नहीं हो पाई, जिसके चलते पर्यटकों को हवाई माध्यम से रेस्क्यू नहीं किया गया. ऐसे में उदयपुर उपमंडल में अब झूला पुल स्थानीय लोगों व पर्यटकों का सहारा बन गया है.

बारिश का कहर! रुलदुभट्टा में कच्चे मकान का हिस्सा ढहा, 9 वर्षीय बच्ची घायल

शिमला में तेज बारिश के चलते कच्चे मकान(ढारा) एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में 9 वर्षीय बच्ची को चोटें आई हैं. बच्ची की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है.

लाहौल घाटी में फंसे राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल पहुंचे सिस्सू, DC ने दी जानकारी

राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.

7 मील के पास ट्राला जीप पर गिरी चट्टान, चंडीगढ़-मनाली NH फिर से बंद

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्राला जीप अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. ट्राला जीप सब्जियों से लदी हुई थी. मंडी-पंडोह रोड पर 7 मील और 4 मील के पास लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21(chandigarh-manali national highway-21) पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

शिमला: जूडो प्लेयर लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

शिमला से एक जूडो प्लेयर के लापता होने का मामला सामने आया है. पिता के शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

Covid-19 से हिमाचल का मत्स्य कारोबार प्रभावित, 5500 मछुआरों की रोजी रोटी पर संकट

कोरोना संकट की वजह से हिमाचल का मछली कारोबार प्रभावित हो गया है. मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब सहित अन्य राज्य कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की स्थिति में हैं. इसके चलते हिमाचली फिश को मार्केट नहीं मिल पा रही. इससे प्रदेश के जलाशयों में कार्यरत साढ़े पांच हजार मछुआरों के समक्ष जीवन चलाने का साधनों का संकट पैदा हो गया है. अहम बात यह है कि कोलडैम में मत्स्य विभाग द्वारा तैयार की गई डेढ़ से दो मीट्रिक टन रेनबो ट्राउट भी बिक नहीं रही. बिलासपुर जिले में तापमान बढ़ रहा है जिसके चलते मछली अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएगी.

शिमला स्मार्ट सिटी के अटके 6 काम, नहीं मिली फारेस्ट क्लीयरेंस

स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla) के 6 कार्यों के लिए वन विभाग की स्वीकृति की आवश्यकता है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी का लक्ष्य शिमला शहर को विकसित करना और आधुनिक बनाना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन से संबंधित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए और औपचारिकताएं भी समयबद्ध पूरी की जाएं.

Viral Audio धमकी मामला: अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जताई चिंता, गिरफ्तारी की मांग

वायरल ऑडियो में सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देने की बात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चिंता जताई. उन्होंने कहा जिस किसी ने भी यह हरकत की उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा जो इस बात का समर्थन करता हो उस पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

आईजीएमसी में बिना चीरफाड़ के हुआ बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन, बचपन से था दिल में छेद

आईजीएमसी शिमला में 12 साल के बच्चे के हार्ट का ऑपरेशन बिना किसी चीरफाड़ के किया गया. डॉक्टर दिनेश बिष्ट और डॉक्टर राजेश शर्मा ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. डॉ बिष्ट डेप्युटेशन पर छह माह से आईजीएमसी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. दिनेश बिष्ट सहायक प्रोफेसर के पद पर नाहन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं.

खतरे में वजूद! शिमला में घट रहे पानी के नेचुरल सोर्स, ये है खास वजह

जंगलों की कटाई और बढ़ते निर्माण कार्य की वजह से पानी के प्राकृतिक स्रोतों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. एक समय राजधानी शिमला में 200 से ज्यादा बावड़ियां (प्राकृतिक जलस्रोत) हुआ करती थी, लेकिन सही रख-रखाव नहीं होने की वजह से इनकी संख्या घटकर सिर्फ 41 रह गई हैं. इन बावड़ियों के पानी को सिर्फ कपड़े धोने और शौचालयों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.