ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. हिमाचल से जुड़े रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार. DDU में भर्ती कोविड मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का जताया आभार. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news
top ten news
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:08 PM IST

धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है. हालांकि इस दौरान क‍िसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

हिमाचल से जुड़े रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार, गिरफ्तार डॉक्टर कांगड़ा में बनाता था नकली इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने डॉक्टर विनय त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था, आरोपी डॉक्टर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सूरजपुर में टयूलिप फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का संचालन करता था. वहीं से नकली इंजेक्शन बनाने का काम भी किया करता था. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं.

DDU में भर्ती कोविड मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का जताया आभार

शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां पर इलाज अच्छे से किया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर और नर्सें मरीजों का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं. सफाई व्यवस्था और खाने की भी अच्छी व्यवस्था है. हम अस्पताल प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हैं.

कोविड से स्वस्थ्य हुए मरीजों को मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. एसे में लोगों की सुविधा के लिए लिए जिला स्तरीय डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है. डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति शिमला ने डीडीयू में ये एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.

कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब

हिमाचल हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के कारण उपजे चिकित्सा संकट से निपटने के लिए सरकार को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि रोजाना आधार पर टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए रैपिड एंटीजन किट एवं आरटी पीसीआर टेस्ट के अलावा दूसरे टेस्ट भी करने पर विचार करें. बड़े शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कहा गया है. टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए सभी उपकरणों से लैस मोबाइल वैन को भी शामिल करने पर विचार किया जाये.

मुख्यमंत्री कोविड फंड में 31.47 लाख रुपये का अंशदान

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कोविड फंड में 31.47 लाख रुपये का अंशदान किया है. एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष संजय खुराना की अध्यक्षता में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर 31.47 लाख रुपये का चेक भेंट किया.

डीसी ने ग्रामीण इलाकों का किया दौरा, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का बढ़ाया हौसला

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने होम आइसोलेशन में चल रहे कोविड-19 संक्रमितों के घरों का दौरा कर उनके स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टौणीदेवी ग्रामीण क्षेत्र के टपरे, सलोट एवं भरनांग इत्यादि गांवों में पृथकवास की अवधि में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर उनका मनोबल बढ़ाया.

बुनकर व सहकारी सभाओं को दी जाए कोरोना कर्फ्यू में छूट: सत्य प्रकाश ठाकुर

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बुनकर व सहकारी सभाओं को पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने छूट देने की मांग उठाई है. जिला कुल्लू सहकारी संघ व भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि हथकरघा उद्योग जो मशीनों का मुकाबला करते हुए लाखों लोगों को रोजगार प्रदान कर बेरोजगारों को आजीविका अर्जित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं, लेकिन कोविड की इस परिस्थिति में उनके रोजगार पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती, पुलिस ने काटे चालान

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आए. पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अवहेलना पर कई लोगों पर कार्रवाई की. शिमला में बिना मास्क घूम रहे 48 लोगों के चालान काटे गए. इसके अलावा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 वाहनों के भी चालान काटे गए.

नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस और अफीम के साथ शख्स गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग जगहों से पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद की है. सैंज पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने 24 वर्षीय युवक को 30 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है.

धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.0 मापी गई तीव्रता

जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है. हालांकि इस दौरान क‍िसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

हिमाचल से जुड़े रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार, गिरफ्तार डॉक्टर कांगड़ा में बनाता था नकली इंजेक्शन

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने डॉक्टर विनय त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था, आरोपी डॉक्टर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सूरजपुर में टयूलिप फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का संचालन करता था. वहीं से नकली इंजेक्शन बनाने का काम भी किया करता था. फिलहाल, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने नकली इंजेक्शन बरामद किए हैं.

DDU में भर्ती कोविड मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का जताया आभार

शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का आभार जताया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि यहां पर इलाज अच्छे से किया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर और नर्सें मरीजों का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं. सफाई व्यवस्था और खाने की भी अच्छी व्यवस्था है. हम अस्पताल प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हैं.

कोविड से स्वस्थ्य हुए मरीजों को मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. एसे में लोगों की सुविधा के लिए लिए जिला स्तरीय डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है. डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति शिमला ने डीडीयू में ये एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.

कोविड टेस्टिंग के साथ अस्पताल भी बढ़ाये सरकार, एचसी ने केंद्र और राज्य सरकार से की रिपोर्ट तलब

हिमाचल हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के कारण उपजे चिकित्सा संकट से निपटने के लिए सरकार को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि रोजाना आधार पर टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए रैपिड एंटीजन किट एवं आरटी पीसीआर टेस्ट के अलावा दूसरे टेस्ट भी करने पर विचार करें. बड़े शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए कहा गया है. टेस्टिंग फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए सभी उपकरणों से लैस मोबाइल वैन को भी शामिल करने पर विचार किया जाये.

मुख्यमंत्री कोविड फंड में 31.47 लाख रुपये का अंशदान

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कोविड फंड में 31.47 लाख रुपये का अंशदान किया है. एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष संजय खुराना की अध्यक्षता में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर 31.47 लाख रुपये का चेक भेंट किया.

डीसी ने ग्रामीण इलाकों का किया दौरा, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का बढ़ाया हौसला

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने होम आइसोलेशन में चल रहे कोविड-19 संक्रमितों के घरों का दौरा कर उनके स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने टौणीदेवी ग्रामीण क्षेत्र के टपरे, सलोट एवं भरनांग इत्यादि गांवों में पृथकवास की अवधि में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर उनका मनोबल बढ़ाया.

बुनकर व सहकारी सभाओं को दी जाए कोरोना कर्फ्यू में छूट: सत्य प्रकाश ठाकुर

कोरोना कर्फ्यू के दौरान बुनकर व सहकारी सभाओं को पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने छूट देने की मांग उठाई है. जिला कुल्लू सहकारी संघ व भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि हथकरघा उद्योग जो मशीनों का मुकाबला करते हुए लाखों लोगों को रोजगार प्रदान कर बेरोजगारों को आजीविका अर्जित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं, लेकिन कोविड की इस परिस्थिति में उनके रोजगार पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती, पुलिस ने काटे चालान

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग बेवजह बाहर घूमते नजर आए. पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की अवहेलना पर कई लोगों पर कार्रवाई की. शिमला में बिना मास्क घूम रहे 48 लोगों के चालान काटे गए. इसके अलावा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 वाहनों के भी चालान काटे गए.

नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस और अफीम के साथ शख्स गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग जगहों से पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद की है. सैंज पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने 24 वर्षीय युवक को 30 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.