ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:01 PM IST

तिब्बती यूथ कांग्रेस की इंडो-तिब्बत बार्डर बाइक रैली वापस रविवार को शिमला पहुंची. शिमला में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत. कैंसर अस्पताल के वार्ड को सोमवार से खोला जाएगा लेकिन अब मरीज के साथ एक ही तीमारदार अस्पताल में रुक सकेगा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें

तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची शिमला

तिब्बती यूथ कांग्रेस की इंडो-तिब्बत बार्डर बाइक रैली वापस रविवार को शिमला पहुंची. बाइक रैली में हिमाचल, देहरादून और दिल्ली के तिब्बती युवा भी शामिल हुए हैं. तिब्बत युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोंको डुंडुंप ने बताया कि धर्मशाला के मैकलोडगंज से शुरू हुई बाइक रैली हमीरपुर, बिलासपुर रामपुर व किन्नौर, रामपुर, शिमला होते हुए चीन बॉर्डर तक गई.

बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम समेत हिमाचल प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बिलासपुर में मौजूद था.

क्या सरकारी खर्चे पर हो रहा है नड्डा का स्वागत, जानकारी दे सरकार: सुधीर शर्मा

पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वो 20 नवंबर को चंडीगढ़ क्या करने गए, जबकि वो बिलासपुर जा रहे थे. क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को चंडीगढ़ से सरकारी हेलिकाप्टर में लाने के लिए ही वो मात्र चंडीगढ़ गए.

मशोबरा में ढांक में गिरी गाड़ी, 2 लोगों की मौत और 6 घायल

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामले में रविवार सुबह मशोबरा के गुम्मा स्वां क्यार के पास एक गाड़ी रविवार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ढांक में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई.

कैंसर अस्पताल सोमवार से होगा शुरू, 11 मरीज पॉजिटिव आने के बाद किया गया था बंद

आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में वार्ड में एक साथ 11 मरीज पॉजिटिव आने के बाद विभाग अलर्ट है. कैंसर अस्पताल के वार्ड को सोमवार से खोला जाएगा लेकिन अब मरीज के साथ एक ही तीमारदार अस्पताल में रुक सकेगा. वहीं, मरीज के तीमारदार का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने रविवार 22 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में इस दौरान मौसम साफ बना रहने की आशंका जताई है.

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को सीएम जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शुभकामनाएं दी है. सीएम जयराम ने कहा कि इस पावन दिवस पर गौवंश की रक्षा एवं सेवा का संकल्प लें.

सर्दियों में बढ़ जाती है बिजली की खपत, बर्फबारी से पहले मैटेरियल पहुंचाने में जुटा बोर्ड

सर्दियों में बिजली की खपत एकाएक बढ़ जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली बोर्ड ने सर्दियों के लिए कमर कस ली है. बिजली बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बिजली की खपत डबल हो जाती है, लेकिन बिजली बोर्ड इसे मैनेज कर लेता है. शुक्रवार हुई बारिश व बर्फबारी से तीन जिलों में कोई मेजर ब्रेकडाउन नहीं हुआ है, कुछ जगह बिजली गई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया था.

BJP के मंत्री की बातों से सही साबित हो रहे कांग्रेस के सरकार पर लगाए आरोप: जीएस बाली

कांग्रेस नेता जीएस बाली ने कहा कि कांग्रेस तो पहले से कहती आ रही है कि कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर जिला में भाजपा सरकार में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया है. जीएस बाली ने कहा कि रेलवे लाइन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और नेशनल हाईवे के काम बंद पड़े हैं. सीएम द्वारा जो काम पूर्व सरकार द्वारा किए गए, जो उनकी प्राथमिकताएं रही हैं, उनके उदघाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, जिनके लिए पैसा पहले से पड़ा है, यह अच्छी प्रथा नहीं है.

JBT प्रशिक्षुओं की मांग, ऑनलाइन परीक्षा हो या प्रोमोट करो

शिक्षा बोर्ड के आदेशों के मुताबिक डीएलएड प्रथम वर्ष वालों की परीक्षा जो 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन इस कारण तमाम प्रदेश के 28 निजी व 32 सरकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लगभग एक हजार प्रशिक्षु समस्या में हैं. प्रदेश के सभी संस्थानों के होस्टलों में दूसरे जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों से लगभग 800 से 1200 छात्र व छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली पहुंची शिमला

तिब्बती यूथ कांग्रेस की इंडो-तिब्बत बार्डर बाइक रैली वापस रविवार को शिमला पहुंची. बाइक रैली में हिमाचल, देहरादून और दिल्ली के तिब्बती युवा भी शामिल हुए हैं. तिब्बत युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोंको डुंडुंप ने बताया कि धर्मशाला के मैकलोडगंज से शुरू हुई बाइक रैली हमीरपुर, बिलासपुर रामपुर व किन्नौर, रामपुर, शिमला होते हुए चीन बॉर्डर तक गई.

बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम समेत हिमाचल प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बिलासपुर में मौजूद था.

क्या सरकारी खर्चे पर हो रहा है नड्डा का स्वागत, जानकारी दे सरकार: सुधीर शर्मा

पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वो 20 नवंबर को चंडीगढ़ क्या करने गए, जबकि वो बिलासपुर जा रहे थे. क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को चंडीगढ़ से सरकारी हेलिकाप्टर में लाने के लिए ही वो मात्र चंडीगढ़ गए.

मशोबरा में ढांक में गिरी गाड़ी, 2 लोगों की मौत और 6 घायल

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामले में रविवार सुबह मशोबरा के गुम्मा स्वां क्यार के पास एक गाड़ी रविवार सड़क से करीब 300 मीटर नीचे ढांक में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई.

कैंसर अस्पताल सोमवार से होगा शुरू, 11 मरीज पॉजिटिव आने के बाद किया गया था बंद

आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में वार्ड में एक साथ 11 मरीज पॉजिटिव आने के बाद विभाग अलर्ट है. कैंसर अस्पताल के वार्ड को सोमवार से खोला जाएगा लेकिन अब मरीज के साथ एक ही तीमारदार अस्पताल में रुक सकेगा. वहीं, मरीज के तीमारदार का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने रविवार 22 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं. मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में इस दौरान मौसम साफ बना रहने की आशंका जताई है.

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को सीएम जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शुभकामनाएं दी है. सीएम जयराम ने कहा कि इस पावन दिवस पर गौवंश की रक्षा एवं सेवा का संकल्प लें.

सर्दियों में बढ़ जाती है बिजली की खपत, बर्फबारी से पहले मैटेरियल पहुंचाने में जुटा बोर्ड

सर्दियों में बिजली की खपत एकाएक बढ़ जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए बिजली बोर्ड ने सर्दियों के लिए कमर कस ली है. बिजली बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले बिजली की खपत डबल हो जाती है, लेकिन बिजली बोर्ड इसे मैनेज कर लेता है. शुक्रवार हुई बारिश व बर्फबारी से तीन जिलों में कोई मेजर ब्रेकडाउन नहीं हुआ है, कुछ जगह बिजली गई थी, जिसे रिस्टोर कर दिया गया था.

BJP के मंत्री की बातों से सही साबित हो रहे कांग्रेस के सरकार पर लगाए आरोप: जीएस बाली

कांग्रेस नेता जीएस बाली ने कहा कि कांग्रेस तो पहले से कहती आ रही है कि कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर जिला में भाजपा सरकार में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया है. जीएस बाली ने कहा कि रेलवे लाइन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और नेशनल हाईवे के काम बंद पड़े हैं. सीएम द्वारा जो काम पूर्व सरकार द्वारा किए गए, जो उनकी प्राथमिकताएं रही हैं, उनके उदघाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, जिनके लिए पैसा पहले से पड़ा है, यह अच्छी प्रथा नहीं है.

JBT प्रशिक्षुओं की मांग, ऑनलाइन परीक्षा हो या प्रोमोट करो

शिक्षा बोर्ड के आदेशों के मुताबिक डीएलएड प्रथम वर्ष वालों की परीक्षा जो 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन इस कारण तमाम प्रदेश के 28 निजी व 32 सरकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लगभग एक हजार प्रशिक्षु समस्या में हैं. प्रदेश के सभी संस्थानों के होस्टलों में दूसरे जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों से लगभग 800 से 1200 छात्र व छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.