ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - Record Placement in NIT Hamirpur

तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. जयराम सरकार ने हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग (Samanya varg aayog in himachal) के गठन की घोषण की. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (LANDSLIDE IN NAUTI KHAD SHIMLA ) के सुन्नी इलाके में सड़क पर शुक्रवार की दोहपर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news of himachal pradesh
बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:12 AM IST

सीडीएस जनरल रावत की परछाई थे लांस नायक विवेक कुमार, शौर्य और बलिदान से सजी है हिमाचल की सैन्य विरासत

भारत देश ने अपने महान जनरल को खो (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) दिया है. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में साये की तरह रहने वाले हिमाचल के वीर सपूत लांस नायक विवेक कुमार (relation of Vivek Kumar with Bipin Rawat ) भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. हिमाचल की वीर प्रसूता भूमि में विवेक कुमार जैसे (Lance Naik Vivek Kumar martyred in helicopter crash) अनेक शूरवीरों ने जन्म लिया है और ये परंपरा निरंतर जारी है. हिमाचल की भूमि को देश को चार परमवीरों को जन्म देने का सौभाग्य मिला है.

जयराम सरकार ने हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषण की, सीएम ने लोगों से की ये अपील

तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सवर्ण आयोग का गठन (सामान्य वर्ग आयोग, Samanya varg aayog in himachal) करने की घोषणा पर मजबूर कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवर्ण समाज के आंदोलन कारियों के बीच मे जाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग बनाने का एलान किया.

शिमला में जाम से मिलेगी निजात, जानें जिला प्रशासन क्या तैयार कर रहा प्लान

राजधानी शिमला में अब जाम आम हो (Shimla Traffic Jam) गया है. शहर के विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार सहित छोटा शिमला में हर रोज जाम लग रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. जिसमे शहर में बसों की एंट्री बंद करने पर जिला प्रशासन (Shimla traffic Plan) विचार कर रहा

LANDSLIDE IN SHIMLA: शिमला में नौटी खड्ड सड़क पर गिरा ढांक से मलबा, हादसे में एक मौत दो मजदूर घायल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (LANDSLIDE IN NAUTI KHAD SHIMLA ) के सुन्नी इलाके में सड़क पर शुक्रवार की दोहपर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घुमारवीं कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का दावा, कांग्रेस के हाथ लगे भ्रष्टाचार के मामले !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फेल करने में भाजपा के मातृ संगठन ही सक्रिय. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा .वहीं , मुख्यमंत्री कार्यालय में भी उनके कुछ सलाहकार ऐसे जो आग में घी लगाने का काम कर रहे हैं.

एनआईटी हमीरपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट: बीटेक कंप्यूटर के दो छात्रों को 1.12 करोड़ का पैकेज, लंदन में रोशन करेंगे देश का नाम

एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक (Record Placement in NIT Hamirpur ) (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेजन लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त (Hamirpur Student placed in Amazon) होंगे. इन छात्रों को क्रमशः अवलारा और पेटीएम से भी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (No confidence motion against jairam government) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव (Himachal congress No confidence motion) को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

जिला कुल्लू के काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से हिंदी प्रवक्ता का (GSS School Kais kullu) पद खाली चल रहा है. जिस कारण काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि वह कई बार सरकार और विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुकें हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की अनूठी पहल, मंडी में कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगी निशुल्क कोचिंग

करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देंगी.

नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल, 9 विधाओं में दिखाई कमाल की प्रतिभा

जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन (District level art festival in nahan) किया गया. कार्यक्रम में जिला के 14 शिक्षा खंडों से आए बच्चों ने 9 विधाओं में हिस्सा लेकर जहां कमाल की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर युवाओं को देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं देश भक्ति की भावना को जगाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra in Nahan) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

सीडीएस जनरल रावत की परछाई थे लांस नायक विवेक कुमार, शौर्य और बलिदान से सजी है हिमाचल की सैन्य विरासत

भारत देश ने अपने महान जनरल को खो (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) दिया है. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में साये की तरह रहने वाले हिमाचल के वीर सपूत लांस नायक विवेक कुमार (relation of Vivek Kumar with Bipin Rawat ) भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. हिमाचल की वीर प्रसूता भूमि में विवेक कुमार जैसे (Lance Naik Vivek Kumar martyred in helicopter crash) अनेक शूरवीरों ने जन्म लिया है और ये परंपरा निरंतर जारी है. हिमाचल की भूमि को देश को चार परमवीरों को जन्म देने का सौभाग्य मिला है.

जयराम सरकार ने हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषण की, सीएम ने लोगों से की ये अपील

तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सवर्ण आयोग का गठन (सामान्य वर्ग आयोग, Samanya varg aayog in himachal) करने की घोषणा पर मजबूर कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवर्ण समाज के आंदोलन कारियों के बीच मे जाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग बनाने का एलान किया.

शिमला में जाम से मिलेगी निजात, जानें जिला प्रशासन क्या तैयार कर रहा प्लान

राजधानी शिमला में अब जाम आम हो (Shimla Traffic Jam) गया है. शहर के विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार सहित छोटा शिमला में हर रोज जाम लग रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन एक प्लान तैयार कर रहा है. जिसमे शहर में बसों की एंट्री बंद करने पर जिला प्रशासन (Shimla traffic Plan) विचार कर रहा

LANDSLIDE IN SHIMLA: शिमला में नौटी खड्ड सड़क पर गिरा ढांक से मलबा, हादसे में एक मौत दो मजदूर घायल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (LANDSLIDE IN NAUTI KHAD SHIMLA ) के सुन्नी इलाके में सड़क पर शुक्रवार की दोहपर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घुमारवीं कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का दावा, कांग्रेस के हाथ लगे भ्रष्टाचार के मामले !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक एवं सीपीसी राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फेल करने में भाजपा के मातृ संगठन ही सक्रिय. उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा .वहीं , मुख्यमंत्री कार्यालय में भी उनके कुछ सलाहकार ऐसे जो आग में घी लगाने का काम कर रहे हैं.

एनआईटी हमीरपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट: बीटेक कंप्यूटर के दो छात्रों को 1.12 करोड़ का पैकेज, लंदन में रोशन करेंगे देश का नाम

एनआईटी हमीरपुर के बी.टेक (Record Placement in NIT Hamirpur ) (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव (NIT Hamirpur student Vishal Srivastava) और निशित अत्रे (NIT Hamirpur student Nishit Atre) को अमेजन लंदन से 1.12 करोड़ रुपए सीटीसी प्रति वर्ष का ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट (NIT Hamirpur Student placement in London) प्रस्ताव मिला है. दोनों वर्ष 2022 के मध्य में बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्त (Hamirpur Student placed in Amazon) होंगे. इन छात्रों को क्रमशः अवलारा और पेटीएम से भी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं.

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021 के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (No confidence motion against jairam government) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव (Himachal congress No confidence motion) को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

जिला कुल्लू के काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से हिंदी प्रवक्ता का (GSS School Kais kullu) पद खाली चल रहा है. जिस कारण काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि वह कई बार सरकार और विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुकें हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर की अनूठी पहल, मंडी में कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगी निशुल्क कोचिंग

करसोग में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही महिला पुलिस ऑफिसर ने एक अनूठी पहल की है. यहां डीएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही महिला पुलिस अधिकारी गीतांजलि ठाकुर कॉन्स्टेबल की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों (candidates of constable recruitment in Mandi) को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देंगी.

नाहन में जिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल, 9 विधाओं में दिखाई कमाल की प्रतिभा

जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2021 का आयोजन (District level art festival in nahan) किया गया. कार्यक्रम में जिला के 14 शिक्षा खंडों से आए बच्चों ने 9 विधाओं में हिस्सा लेकर जहां कमाल की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर युवाओं को देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं देश भक्ति की भावना को जगाने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra in Nahan) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.