ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 16 दिसंबर को किसानों को संबोधित करेंगे. प्राकृतिक खेती पर केंद्रित इस आयोजन में हिमाचल के भी 72 हजार किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur assembly constituency ) के टपरे पंचायत के नौहगीं गांव के दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

TOP TEN HINDI NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

Natural Farming Seminar: 16 दिसंबर को पीएम मोदी का किसानों के नाम संबोधन, हिमाचल के 72 हजार किसान लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 16 दिसंबर को किसानों को संबोधित करेंगे. प्राकृतिक खेती पर केंद्रित इस आयोजन में हिमाचल के भी 72 हजार किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से साढ़े तीन साल पहले प्रदेश में पद्म श्री सुभाष पालेकर द्वारा प्रतिपादित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को (Subhash Palekar Natural Farming Method) शुरू किया गया था, जिसे अब देशभर में अपनाए जाने की तैयारी है.

CONGRATULATIONS: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में बने लेफ्टिनेंट

हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur assembly constituency ) के टपरे पंचायत के नौहगीं गांव के दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है. बड़ा भाई रोहन भारद्वाज इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बना है, तो वहीं छोटा भाई राहुल भारद्वाज इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट (real brothers became lieutenant ) बना है.

दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जिला मंडी के स्वास्थ्य खंड संधोल के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को बेहतरीन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी (Chief Medical Officer Mandi) डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूरजहां, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपिन कुमार और आशा कार्यकर्ता कौषल्या देवी को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

ऊना में अवैध कटान का मामला, एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी गैस प्लांट के (Indian Oil LPG Plant UNA) अंदर से सरकारी भूमि पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर की शिकायत पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर (Illegal cutting of trees in UNA) मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुल्लू में अवैध कब्जाधारियों पर चलेगा नगर परिषद का डंडा, ढालपुर प्रदर्शनी मैदान से हटाया तंबू

कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सोमवार सुबह बाहरी राज्य से आए एक प्रवासी परिवार ने अपना तंबू सजा दिया. वहीं, प्रदर्शनी मैदान में इस तरह से तंबू लगा देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे नगर परिषद कुल्लू को अवगत करवाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे (Action on Illegal occupants in Dhalpur) और उन्होंने मौके से तंबू को हटाया.

ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश को पसंद नहीं है विद्युत संशोधन अधिनियम, जानिए क्यों हो रहा विरोध

Opposition to the Electricity Amendment Act: ऊर्जा राज्य हिमाचल में केंद्र सरकार के विद्युत संशोधन अधिनियम (Electricity Amendment Act of the Central Government) का विरोध हो रहा है. देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल के बिजली बोर्ड कर्मचारी भी विरोध स्वरूप फरवरी 2022 में देशव्यापी धरना देंगे. यहां जानना दिलचस्प है कि हिमाचल प्रदेश जो खुद ऊर्जा राज्य कहलाता है, में इस संशोधन अधिनियम का विरोध (Electricity Amendment Act in Himachal) क्यों हो रहा है.

Apple Pruning in Himachal: 15 दिसंबर से कुल्लू में सेब बागवान सिखेंगे बागवानी की नई तकनीक

जिला कुल्लू की उझी घाटी में सेब बागवान सेब पेड़ों की प्रूनिंग की आधुनिक तकनीक से अब जागरूक होंगे. वहीं, सेब के पेड़ों में पोषक तत्व को कैसे पूरा किया जाए इसके बारे में भी शिविर में बताया (Camp on Apple Pruning in Kullu) जाएगा.कुल्लू फल उत्पादक मंडल (Kullu Fruit Growers Board)15 से 17 दिसंबर तक प्रूनिंग शिविरों का आयोजन करेगा.

उपायुक्त पंकज राय ने जिला अस्पताल बिलासपुर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिला अस्पताल बिलासपुर (District Hospital Bilaspur) में निर्मित किए जा रहे विभिन्न कार्यों का सोमवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai inspected hospital Bilaspur) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने (DC bilaspur give Instructions to PWD) के निर्देश दिए.

कंगना के बयानों के समर्थन में हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा, शिवसेना को दी ये चेतावनी

Himachal Bachao Sangharsh Morcha in support of Kangana: हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा ( Himachal Bachao Sangharsh Morcha) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान (Himachal Bachao Sangharsh Morcha in support of Kangana) का समर्थन किया है. हिमाचल बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा (Himachal Bachao Sangharsh Morcha) के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान सही है. महात्मा गांधी के चरखे से देश को आजादी नहीं मिली है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिया गया बयान भी सही है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया स्थापना दिवस, एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को किया पुरस्कृत

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 51वें स्थापना (Himachal Tax and Excise Department) दिवस के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब धर्मशाला के सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी (Himachal tax department Foundation Day) शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर यहां पहुंचे थे. इस दौरान एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

Natural Farming Seminar: 16 दिसंबर को पीएम मोदी का किसानों के नाम संबोधन, हिमाचल के 72 हजार किसान लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 16 दिसंबर को किसानों को संबोधित करेंगे. प्राकृतिक खेती पर केंद्रित इस आयोजन में हिमाचल के भी 72 हजार किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से साढ़े तीन साल पहले प्रदेश में पद्म श्री सुभाष पालेकर द्वारा प्रतिपादित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को (Subhash Palekar Natural Farming Method) शुरू किया गया था, जिसे अब देशभर में अपनाए जाने की तैयारी है.

CONGRATULATIONS: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में बने लेफ्टिनेंट

हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur assembly constituency ) के टपरे पंचायत के नौहगीं गांव के दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है. बड़ा भाई रोहन भारद्वाज इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बना है, तो वहीं छोटा भाई राहुल भारद्वाज इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट (real brothers became lieutenant ) बना है.

दिल्ली में फिर मंडी जिले का डंका, स्वास्थ्य खंड संधोल के पीपली वेलनेस सेंटर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

जिला मंडी के स्वास्थ्य खंड संधोल के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली को बेहतरीन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी (Chief Medical Officer Mandi) डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर पीपली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नूरजहां, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपिन कुमार और आशा कार्यकर्ता कौषल्या देवी को दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

ऊना में अवैध कटान का मामला, एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी गैस प्लांट के (Indian Oil LPG Plant UNA) अंदर से सरकारी भूमि पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर की शिकायत पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर (Illegal cutting of trees in UNA) मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुल्लू में अवैध कब्जाधारियों पर चलेगा नगर परिषद का डंडा, ढालपुर प्रदर्शनी मैदान से हटाया तंबू

कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सोमवार सुबह बाहरी राज्य से आए एक प्रवासी परिवार ने अपना तंबू सजा दिया. वहीं, प्रदर्शनी मैदान में इस तरह से तंबू लगा देख स्थानीय लोग भी हैरान रह गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बारे नगर परिषद कुल्लू को अवगत करवाया. वहीं, सूचना मिलने के बाद नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे (Action on Illegal occupants in Dhalpur) और उन्होंने मौके से तंबू को हटाया.

ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश को पसंद नहीं है विद्युत संशोधन अधिनियम, जानिए क्यों हो रहा विरोध

Opposition to the Electricity Amendment Act: ऊर्जा राज्य हिमाचल में केंद्र सरकार के विद्युत संशोधन अधिनियम (Electricity Amendment Act of the Central Government) का विरोध हो रहा है. देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल के बिजली बोर्ड कर्मचारी भी विरोध स्वरूप फरवरी 2022 में देशव्यापी धरना देंगे. यहां जानना दिलचस्प है कि हिमाचल प्रदेश जो खुद ऊर्जा राज्य कहलाता है, में इस संशोधन अधिनियम का विरोध (Electricity Amendment Act in Himachal) क्यों हो रहा है.

Apple Pruning in Himachal: 15 दिसंबर से कुल्लू में सेब बागवान सिखेंगे बागवानी की नई तकनीक

जिला कुल्लू की उझी घाटी में सेब बागवान सेब पेड़ों की प्रूनिंग की आधुनिक तकनीक से अब जागरूक होंगे. वहीं, सेब के पेड़ों में पोषक तत्व को कैसे पूरा किया जाए इसके बारे में भी शिविर में बताया (Camp on Apple Pruning in Kullu) जाएगा.कुल्लू फल उत्पादक मंडल (Kullu Fruit Growers Board)15 से 17 दिसंबर तक प्रूनिंग शिविरों का आयोजन करेगा.

उपायुक्त पंकज राय ने जिला अस्पताल बिलासपुर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिला अस्पताल बिलासपुर (District Hospital Bilaspur) में निर्मित किए जा रहे विभिन्न कार्यों का सोमवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai inspected hospital Bilaspur) ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने (DC bilaspur give Instructions to PWD) के निर्देश दिए.

कंगना के बयानों के समर्थन में हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा, शिवसेना को दी ये चेतावनी

Himachal Bachao Sangharsh Morcha in support of Kangana: हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा ( Himachal Bachao Sangharsh Morcha) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान (Himachal Bachao Sangharsh Morcha in support of Kangana) का समर्थन किया है. हिमाचल बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा (Himachal Bachao Sangharsh Morcha) के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान सही है. महात्मा गांधी के चरखे से देश को आजादी नहीं मिली है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिया गया बयान भी सही है.

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया स्थापना दिवस, एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को किया पुरस्कृत

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के 51वें स्थापना (Himachal Tax and Excise Department) दिवस के उपलक्ष्य पर लायंस क्लब धर्मशाला के सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी (Himachal tax department Foundation Day) शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर यहां पहुंचे थे. इस दौरान एसीएस ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.