ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की बड़ी खबरें...

hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 1:02 PM IST

kullu weather update: कुल्लू में मौसम साफ होने से पुलिस ने पर्यटकों को दी सोलंगनाला तक जाने की परमिशन

जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी हैं और रोहतांग की ओर से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. बर्फबारी की वजह से तामपान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहानों की आवाजाही बाधित हुई है. जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

Earthquake In Mandi: हिमाचल में फिर कांपी धरती, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं.

कांग्रेस द्वारा ओपीएस के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से बाहर: हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

राजनीतिक लाभ लेने के लिए सदन में बार-बार कांग्रेस ने ओपीएस का मुद्दा उठाया है. यह आरोप हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने लगाए हैं. महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि 2003 में अगर कांग्रेस ने न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं (New Pension Scheme in Himachal) किया होता तो आज कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा होता. ऐसे में आज कांग्रेस विधायकों द्वारा (Non gazetted federation accuses Congress) पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से परे है.

18 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में अदरक की कीमतों तेजी देखने को मिल रही है. शनिवार को अदरक 60 रुपये किलो के भाव बिक रही है. शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 50 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

VIDEO: किन्नौर में बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी, बढ़ी परेशानी

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी है. करसोग में पीस मिल वर्करों के स्ट्राइक पर (piece meal workers strike in karsog) जाने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां वर्कशॉप में सेवाएं दे रहे 17 पीस मिल वर्कर करीब 19 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक (himachal piece meal workers strike) पर हैं. स्ट्राइक की वजह से बसों की समय पर मरम्मत भी नहीं हो रही है.

हिमाचल में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट 2023 तक होगा पूरा: रामलाल मारकंडा

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम (Kaushal vikas nigam Himachal meeting) से प्रदेश में चल रहे स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को 2023 (skill development project in Himachal) तक पूरा कर लिया जाएगा. यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने शुक्रवार को एडीबी के अधिकारियों के साथ बैठक (Ramlal Markanda meeting with ADB officials) के बाद कही. उन्होंने कहा कि निगम के तहत अब तक किए कार्यों से एडीबी के अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट रहे.

Weather Update of Himachal: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

बारिश और बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.

सोलंगनाला में फंसे 500 पर्यटक किए गए रेस्क्यू, मनाही के बाद भी 270 पर्यटक वाहन पहुंचे अटल टनल

कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला व अटल टनल बर्फबारी का मजा (Kullu police rescued tourist vehicles) लेने पहुंचे पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित सोलंगनाला से मनाली पहुंचा दिया है. यह वाहन शुक्रवार शाम अचानक हुई बर्फबारी के चलते (snowfall in Manali) फंस गए थे.

ये भी पढ़ें : बेटी और बूटा अनमोल: हिमाचल में तीस हजार पेरेंट्स ने लगाया एक बूटा बेटी के नाम

kullu weather update: कुल्लू में मौसम साफ होने से पुलिस ने पर्यटकों को दी सोलंगनाला तक जाने की परमिशन

जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी हैं और रोहतांग की ओर से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. बर्फबारी की वजह से तामपान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहानों की आवाजाही बाधित हुई है. जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

Earthquake In Mandi: हिमाचल में फिर कांपी धरती, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं.

कांग्रेस द्वारा ओपीएस के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से बाहर: हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

राजनीतिक लाभ लेने के लिए सदन में बार-बार कांग्रेस ने ओपीएस का मुद्दा उठाया है. यह आरोप हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने लगाए हैं. महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि 2003 में अगर कांग्रेस ने न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं (New Pension Scheme in Himachal) किया होता तो आज कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा होता. ऐसे में आज कांग्रेस विधायकों द्वारा (Non gazetted federation accuses Congress) पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से परे है.

18 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में अदरक की कीमतों तेजी देखने को मिल रही है. शनिवार को अदरक 60 रुपये किलो के भाव बिक रही है. शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 50 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

VIDEO: किन्नौर में बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान

हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी, बढ़ी परेशानी

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी है. करसोग में पीस मिल वर्करों के स्ट्राइक पर (piece meal workers strike in karsog) जाने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां वर्कशॉप में सेवाएं दे रहे 17 पीस मिल वर्कर करीब 19 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक (himachal piece meal workers strike) पर हैं. स्ट्राइक की वजह से बसों की समय पर मरम्मत भी नहीं हो रही है.

हिमाचल में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट 2023 तक होगा पूरा: रामलाल मारकंडा

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम (Kaushal vikas nigam Himachal meeting) से प्रदेश में चल रहे स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को 2023 (skill development project in Himachal) तक पूरा कर लिया जाएगा. यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने शुक्रवार को एडीबी के अधिकारियों के साथ बैठक (Ramlal Markanda meeting with ADB officials) के बाद कही. उन्होंने कहा कि निगम के तहत अब तक किए कार्यों से एडीबी के अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट रहे.

Weather Update of Himachal: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

बारिश और बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.

सोलंगनाला में फंसे 500 पर्यटक किए गए रेस्क्यू, मनाही के बाद भी 270 पर्यटक वाहन पहुंचे अटल टनल

कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला व अटल टनल बर्फबारी का मजा (Kullu police rescued tourist vehicles) लेने पहुंचे पर्यटकों को पुलिस ने सुरक्षित सोलंगनाला से मनाली पहुंचा दिया है. यह वाहन शुक्रवार शाम अचानक हुई बर्फबारी के चलते (snowfall in Manali) फंस गए थे.

ये भी पढ़ें : बेटी और बूटा अनमोल: हिमाचल में तीस हजार पेरेंट्स ने लगाया एक बूटा बेटी के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.