ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल उप चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा ने अब संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:05 AM IST

Omicron Virus Alert Himachal: 12 देशों से आने वाले नागरिकों को 7 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य

ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के बाद (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्‍बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.

हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.

पुलिस घेराव पर सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी, दोबारा न हो ऐसी हरकत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात (Gherao done by Himachal police) कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होना चाहिए.

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.

हिमाचल भाजपा महा जनसंपर्क अभियान: कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएंगे उपलब्धियां

हिमाचल उप चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा ने अब संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. भाजपा ने मिशन रिपीट के लिए महा जनसंपर्क अभियान(Himachal BJP Public Relations Campaign) का खाका तैयार करने के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi can come to Himachal)हिमाचल आ सकते हैं.

शिमला: मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोटरी आश्रय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (IGMC Cancer Hospital) के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया (CM Inaugurated Rotary Ashray). इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं.

BILASPUR: रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने वाले प्रभावितों ने प्रदेश सरकार से की ये मांग

बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव में (Khairian village adjoining Bilaspur city) हिमाचल किसान कांग्रेस संयोजक एवं जिला पार्षद गौरव शर्मा (Himachal Kisaan Congress Convener and District Councilor Gaurav Sharma) ने रेलेवे प्रोजेक्ट प्रभावित अनुसूचित जाति लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने पर आवास के लिए पांच बिस्वा जमीन (railway affected people demanded land) देने की मांग भी की.

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश: नौणी विश्विद्यालय दायर करे अनुपालना रिपोर्ट

हाईकोर्ट ने अदालती आदेशों की अनुपालना न होने पर नौणी विश्विद्यालय को आदेश (High Court order to Nauni University) दिए कि वह याचिकाकर्ताओं के पक्ष में दिए फैसले को लागू कर अनुपालना रिपोर्ट दायर करे. हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 में नौणी विश्विद्यालय प्रशासन को आदेश जारी किए थे कि प्रार्थियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए उचित कदम उठाए, परंतु प्रतिवादिओं ने इन आदेशों के अनुपालन नहीं (Nauni University did not comply)की जिसे अदालत ने गंभीरता से लिया.

हिपा ने किया विभागीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित, पीएमआईएस अकाउंट पर देखें परिणाम

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव विकास भूषण ललित ने आज यहां बताया कि सत्र मई 2021 के लिए सिंतबर, 2021 में शिमला, मंडी व धर्मशाला में आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर को घोषित (HIPA declared results of examinations) कर दिया गया.रिक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए अपने पीएमआईएस अकाउंट में लाॅग(Login to PMIS Account) इन कर सकते हैं.

हिमाचल जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी, 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ सरकार ने जुटाए 385.21 करोड़

आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में नवंबर, 2021 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि (Increase in Himachal GST collection)दर्ज की गई. वहीं, राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक (Himachal growth in financial year)वृद्धि दर्ज की गई है.

Omicron Virus Alert Himachal: 12 देशों से आने वाले नागरिकों को 7 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य

ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के बाद (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्‍बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.

हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.

पुलिस घेराव पर सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी, दोबारा न हो ऐसी हरकत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात (Gherao done by Himachal police) कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होना चाहिए.

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.

हिमाचल भाजपा महा जनसंपर्क अभियान: कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएंगे उपलब्धियां

हिमाचल उप चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा ने अब संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. भाजपा ने मिशन रिपीट के लिए महा जनसंपर्क अभियान(Himachal BJP Public Relations Campaign) का खाका तैयार करने के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi can come to Himachal)हिमाचल आ सकते हैं.

शिमला: मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोटरी आश्रय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (IGMC Cancer Hospital) के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया (CM Inaugurated Rotary Ashray). इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं.

BILASPUR: रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने वाले प्रभावितों ने प्रदेश सरकार से की ये मांग

बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव में (Khairian village adjoining Bilaspur city) हिमाचल किसान कांग्रेस संयोजक एवं जिला पार्षद गौरव शर्मा (Himachal Kisaan Congress Convener and District Councilor Gaurav Sharma) ने रेलेवे प्रोजेक्ट प्रभावित अनुसूचित जाति लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने पर आवास के लिए पांच बिस्वा जमीन (railway affected people demanded land) देने की मांग भी की.

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश: नौणी विश्विद्यालय दायर करे अनुपालना रिपोर्ट

हाईकोर्ट ने अदालती आदेशों की अनुपालना न होने पर नौणी विश्विद्यालय को आदेश (High Court order to Nauni University) दिए कि वह याचिकाकर्ताओं के पक्ष में दिए फैसले को लागू कर अनुपालना रिपोर्ट दायर करे. हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 में नौणी विश्विद्यालय प्रशासन को आदेश जारी किए थे कि प्रार्थियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए उचित कदम उठाए, परंतु प्रतिवादिओं ने इन आदेशों के अनुपालन नहीं (Nauni University did not comply)की जिसे अदालत ने गंभीरता से लिया.

हिपा ने किया विभागीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित, पीएमआईएस अकाउंट पर देखें परिणाम

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव विकास भूषण ललित ने आज यहां बताया कि सत्र मई 2021 के लिए सिंतबर, 2021 में शिमला, मंडी व धर्मशाला में आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर को घोषित (HIPA declared results of examinations) कर दिया गया.रिक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए अपने पीएमआईएस अकाउंट में लाॅग(Login to PMIS Account) इन कर सकते हैं.

हिमाचल जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी, 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ सरकार ने जुटाए 385.21 करोड़

आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में नवंबर, 2021 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.गत वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह में अभी तक 39 प्रतिशत की वृद्धि (Increase in Himachal GST collection)दर्ज की गई. वहीं, राज्य के वस्तु एवं सेवा कर में इस वित्तीय वर्ष में निरंतर सकारात्मक (Himachal growth in financial year)वृद्धि दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.