क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार
एक के बाद एक चुनाव होने से छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का सियासी माहौल गर्म है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया है. बजट के बाद अब सरकार ने सारी ऊर्जा नगर निगम चुनाव में झोंक दी है. वहीं, बीजेपी नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने का दावा कर रही है.
कलाकारों पर पड़ी कोरोना की मार, बेरोजगारी के साथ छाया आर्थिक संकट
कोरोना की वजह से प्रदेश में कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. कार्यक्रमों का आयोजन ना होने की वजह से प्रदेश के कलाकारों को कोई काम नहीं मिल रहा है. काम ना मिलने की वजह से अब उन्हें अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. हालात यह हो गए हैं कि एक साल से कलाकारों के पास कोई काम नहीं है.
सरकारी स्कूलों में प्रमोट होंगे नॉन बोर्ड कक्षाओं के छात्र
प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 जिले के उपनिदेशकों के साथ चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना संकट के दौरान हुई ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देते हुए छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का सुझाव दिया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि नौवीं ओर ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.
सीएम ने विकास करवाया होता तो गली-मोहल्ले में जाने की जरूरत नहीं पड़ती: कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने विकास करवाया होता तो गली-मोहल्ले में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. विकास किया होता तो सीएम को शिमला में ही बैठना चाहिए था और एक बार आकर सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगना था, लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं.
नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी, 31 मार्च को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों के लिए अधिसूचना जारी
हिमाचल सरकार ने अनुबंध पर तैनात कर्मियों को नियमित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में 31 मार्च को तीन साल का अनुबंध सेवा का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों को नियमित किया जाएगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.
भोरंज बीजेपी पंचायत प्रतिनिधियों को करेगी सम्मानित, पूर्व सीएम धूमल होंगे मुख्यातिथि
भारतीय जनता पार्टी मंडल भोरंज पंचायतों के जीते हुए प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है. तीन चरणों में इसका आयोजन होगा.
पढ़ना लिखना अभियान के तहत लोगों को किया जाएगा शिक्षित, 1 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी मुहिम
डीसी सिरमौर ने जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु के 19,918 अशिक्षित लोगों को पढ़ना लिखना अभियान के तहत शिक्षित किया जाएगा. यह अभियान एक अप्रैल से लेकर 15 मई, 2021 तक चलाया जाएगा.
यमुना में इस दिन छोड़ा जाएगा पानी, नदी किनारे ना जाएं लोग: दीपक आर्य
उत्तराखंड के आसन बैराज पर अनुरक्षण कार्य हेतु बैराज से निकलने वाली शक्ति नहर का क्लोजर 31 मार्च से 21 अप्रैल 2021 तक प्रस्तावित है. आसन बैराज जलाश्य से पानी यमुना नदी में तीन लम्बे इलैक्ट्रिक सायरन के उपरान्त छोड़ा जाएगा. जिससे कि यमुना नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है. हिमाचल प्रदेश के यमुना नदी से सट्टे सभी गांवों को सूचित किया जाता कि इन दिनों नदी में न आएं, नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है.
शिमला: होटलियर्स पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल पूरा करने को लेकर करेंगे जागरूक
शिमला में भी बाहरी राज्यों से लगातार पयर्टक घूमने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले में अलर्ट हो गया है. किसी तरह कि सख्ती पर्यटकों पर तो नहीं की जा रही है, लेकिन सभी होटलियर्स को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने होटलों में आने वाले पर्यटकों को कोविड के सभी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.
चरस रखने के मामले में दोषी को 10 साल का कठोर कारावास, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया
जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी ने 1 किलो 500 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास व 1 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को 1 वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी पड़ेगी. चरस का यह मामला वर्ष 2016 का है.