ETV Bharat / city

रसोई तक पहुंची महंगाई की मार, राजधानी शिमला में 80 रुपए किलो बिक रहा टमाटर - Shimla vegetable market

राजधानी शिमला में महंगी सब्जियों ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. लोग बाजार में अधिक सब्जी की जगह अब आधा-आधा किलो सब्जियां खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी में 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अन्य सब्जियों के दाम में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

tomatoes reached rs 80 in shimla markets other vegetables also became expensive
फोटो.
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 8:44 PM IST

शिमला: सब्जियों के दामों में बेतहाशा इजाफा होने से लोगों की रसोई घर का बजट गड़बड़ा गया है. थाली से सब्जियां अब गायब हो रही है. हफ्ते भर में सब्जियां दोगुने दामों में बिकने लगी हैं. जो टमाटर 20 रुपए किलो था वो अब 80 रुपए पहुंच गया, जबकि प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है. इसके अलावा सब्जियों के दामों में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


उपनगरों में सब्जियों के भाव लोअर बाजार की सब्जी मंडी से 10 से 20 रुपये अधिक हैं. संजौली, लक्कड़ बाजार, कसुम्पटी, विकासनगर सहित अन्य उपनगरों में लोगों को सब्जियां महंगे दामों में खरीदनी पड़ रही है. ऐसे में महंगी सब्जियों ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. लोग बाजार में अधिक सब्जी की जगह आधा-आधा किलो सब्जियां खरीद रहे हैं.

लोअर बाजार सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अधिक बरसात के कारण सब्जियां खेतों में सड़कर खराब हो गई. जिसकी वजह से खेप मंडियों में कम पहुंच रही हैं. मौजूदा समय में शहर के सटे जुन्गा, शोघी और गुम्मा क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों से इस बार कम मात्रा में टमाटर मंडी पहुंचा है. बाहरी राज्य से भी टमाटर की खेप मंडियों में नहीं पहुंचने से इसके दामों पर असर पड़ा है. उनका कहना है पड़ोसी राज्यों से टमाटर आने के बाद ही दामो में कमी आम की उम्मीद है.


शिमला सब्जी मंडी में कई दुकानों से रेट लिस्ट गायब है. ऐसे में दुकानदार कई बार ग्राहकों से मनमर्जी के रेट वसूलते हैं. वहीं कई दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हुई थी, लेकिन इसमें लिखे छोटे-छोटे अक्षर ग्राहक पढ़ नहीं पा रहे थे. जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को रोजना नई रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन दुकानदार प्रशासन के छापामारी के दौरान ही रेट लिस्ट लगाते दिखाई देते हैं.

सब्जियां भाव (प्रतिकिलो)
फूलगोभी60-70
फ्रासबीन 60
टमाटर 80
प्याज 60
खीरा 50
घीया 50
करेला40
कद्दू40
शिमला मिर्च 40
ब्रोकली 120

ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे सैलानी

शिमला: सब्जियों के दामों में बेतहाशा इजाफा होने से लोगों की रसोई घर का बजट गड़बड़ा गया है. थाली से सब्जियां अब गायब हो रही है. हफ्ते भर में सब्जियां दोगुने दामों में बिकने लगी हैं. जो टमाटर 20 रुपए किलो था वो अब 80 रुपए पहुंच गया, जबकि प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है. इसके अलावा सब्जियों के दामों में भी 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


उपनगरों में सब्जियों के भाव लोअर बाजार की सब्जी मंडी से 10 से 20 रुपये अधिक हैं. संजौली, लक्कड़ बाजार, कसुम्पटी, विकासनगर सहित अन्य उपनगरों में लोगों को सब्जियां महंगे दामों में खरीदनी पड़ रही है. ऐसे में महंगी सब्जियों ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. लोग बाजार में अधिक सब्जी की जगह आधा-आधा किलो सब्जियां खरीद रहे हैं.

लोअर बाजार सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अधिक बरसात के कारण सब्जियां खेतों में सड़कर खराब हो गई. जिसकी वजह से खेप मंडियों में कम पहुंच रही हैं. मौजूदा समय में शहर के सटे जुन्गा, शोघी और गुम्मा क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों से इस बार कम मात्रा में टमाटर मंडी पहुंचा है. बाहरी राज्य से भी टमाटर की खेप मंडियों में नहीं पहुंचने से इसके दामों पर असर पड़ा है. उनका कहना है पड़ोसी राज्यों से टमाटर आने के बाद ही दामो में कमी आम की उम्मीद है.


शिमला सब्जी मंडी में कई दुकानों से रेट लिस्ट गायब है. ऐसे में दुकानदार कई बार ग्राहकों से मनमर्जी के रेट वसूलते हैं. वहीं कई दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हुई थी, लेकिन इसमें लिखे छोटे-छोटे अक्षर ग्राहक पढ़ नहीं पा रहे थे. जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को रोजना नई रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन दुकानदार प्रशासन के छापामारी के दौरान ही रेट लिस्ट लगाते दिखाई देते हैं.

सब्जियां भाव (प्रतिकिलो)
फूलगोभी60-70
फ्रासबीन 60
टमाटर 80
प्याज 60
खीरा 50
घीया 50
करेला40
कद्दू40
शिमला मिर्च 40
ब्रोकली 120

ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.