ETV Bharat / city

29 January 2022: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट - शिमला में टमाटर का भाव

राजधानी शिमला में अदरक का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 60 रुपये प्रति किलो है, जबकि भिंडी 80 रुपये किलो के भाव बिक रही है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.

GRAIN PRICE IN SHIMLA
शिमला में सब्जी के दाम
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:36 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी शिमला के बाजार में शनिवार को प्याज 40 रुपये (RATE OF ONION IN SHIMLA) और टमाटर 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अदरक फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च 55 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है.

शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. शनिवार को राजधानी शिमला में सेब 100-150 रुपये प्रति किलो और चीकू 100 और केला 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ऐसे में हम ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) पर एक नजर डालें तो...

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 60 रुपये
गाजर 30 रुपये
बंदगोभी35 रुपये
टमाटर35 रुपये
फूलगोभी35 रुपये
लौकी20 रुपये
मूली20 रुपये
खीरा30 रुपये
शलगम25 रुपये
जिमीकंद40 रुपये
कटहल40 रुपये
पालक20 रुपये
प्याज40 रुपये
पहाड़ी आलू25 रुपये
आलू25 रुपये
मटर45 रुपये
शिमला मिर्च50 रुपये

राजधानी शिमला में फल के दाम पर एक नजर...

फल के नाम दाम (प्रति किलो)
केला70 रुपये
चीकू100 रुपये
सेब100-150 रुपये
पपीता 50 रुपये
नाशपाती40 रुपये
अमरूद60 रुपये
संतरा25 रुपये
तरबूज60 रुपये

राजधानी शिमला की मंडी में अनाज और तेल के दाम पर एक नजर...

अनाज और तेल खुदरा दाम (प्रति किलो/लीटर)
उड़द दाल95 से 120 रुपये
चने की दाल88 से 105 रुपये
चावल परमल34 से 55 रुपये
गेहूं20 रुपये
गेहूं का आटा25 से 28 रुपये
वनस्पति घी125 से 145 रुपये
तेल सरसों200 से 220 रुपये
मूंगफली का तेल (रिफाइंड)160 से 200 रुपये

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के शनिधाम मंदिर की महिमा है निराली, दर्शन से साढ़े साती होती है दूर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी शिमला के बाजार में शनिवार को प्याज 40 रुपये (RATE OF ONION IN SHIMLA) और टमाटर 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, अदरक फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च 55 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है.

शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. शनिवार को राजधानी शिमला में सेब 100-150 रुपये प्रति किलो और चीकू 100 और केला 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ऐसे में हम ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) पर एक नजर डालें तो...

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
अदरक 60 रुपये
गाजर 30 रुपये
बंदगोभी35 रुपये
टमाटर35 रुपये
फूलगोभी35 रुपये
लौकी20 रुपये
मूली20 रुपये
खीरा30 रुपये
शलगम25 रुपये
जिमीकंद40 रुपये
कटहल40 रुपये
पालक20 रुपये
प्याज40 रुपये
पहाड़ी आलू25 रुपये
आलू25 रुपये
मटर45 रुपये
शिमला मिर्च50 रुपये

राजधानी शिमला में फल के दाम पर एक नजर...

फल के नाम दाम (प्रति किलो)
केला70 रुपये
चीकू100 रुपये
सेब100-150 रुपये
पपीता 50 रुपये
नाशपाती40 रुपये
अमरूद60 रुपये
संतरा25 रुपये
तरबूज60 रुपये

राजधानी शिमला की मंडी में अनाज और तेल के दाम पर एक नजर...

अनाज और तेल खुदरा दाम (प्रति किलो/लीटर)
उड़द दाल95 से 120 रुपये
चने की दाल88 से 105 रुपये
चावल परमल34 से 55 रुपये
गेहूं20 रुपये
गेहूं का आटा25 से 28 रुपये
वनस्पति घी125 से 145 रुपये
तेल सरसों200 से 220 रुपये
मूंगफली का तेल (रिफाइंड)160 से 200 रुपये

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के शनिधाम मंदिर की महिमा है निराली, दर्शन से साढ़े साती होती है दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.