ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: बाहर से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर जरूरी, 22 अगस्त तक स्कूल बंद - आपस में भिड़ गए ABVP SFI के कार्यकर्ता

top news himachal pradesh.
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:47 PM IST

21:20 August 10

कैबिनेट के फैसले

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. हिमाचल में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दी गई है. रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. 

18:02 August 10

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.

15:57 August 10

HPU में किसी बात को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए. यूनिवर्सिटी के पिंक पटेल चौक पर दोनों संगठनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और पुलिस के सामने ही थप्पड़ों की बरसात शुरू हो गई.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ता एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाते रहे. हालांकि अभी बहस के पीछे का की वजह सामने नहीं आ सकी है. इससे पहले भी कार्यकर्ता कई बार आपस में भिड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, राठौर बोले: यही हाल रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल

14:05 August 10

छात्रों ने लोगों से प्लास्टिक की चीजों को कम से कम उपयोग करने की अपील की.

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता सप्ताह के चलते कुल्लू कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी, रोवर एंड रेंजर छात्र मिलकर अब सफाई अभियान में भी जुट गए हैं. मंगलवार को छात्रों के दल ने ढालपुर मैदान में कचरा एकत्र किया और प्लास्टिक भी एक बोरे में इकट्ठा किया. छात्र 7 दिन तक कुल्लू शहर में अलग-अलग जगह पर सफाई अभियान चलाएंगे. इसके साथ ही वे आम जनता को भी जागरूक करेंगे कि वह स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें. ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती, सरकार का सपना कैसे होगा साकार?

13:19 August 10

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 'आजादी का 75वां अमृत महोत्सव' मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं 'आजादी का 75वां अमृत महोत्सव' आगामी 15 अगस्त को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे. वह पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी कैडेट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसके बाद विपिन सिंह परमार जिलावासियों को संबोधित करेंगे.

11:30 August 10

हिमाचल सरकार ने कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने का फैसला लिया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के शहीदों के सम्मान में प्रदेश सरकार ने जल्द ही कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने का फैसला लिया है. इस संबंध में सरकार की ओर से जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे जल्द भूमि की तलाश करें.

बीते दिनों भी शहीदों को सम्मान देने के लिए खराहल घाटी की जनता ने कुल्लू में रोष प्रदर्शन किया था. वहीं, खराहल घाटी के शहीद बालकृष्ण के नाम पर सरकारी संस्थान का नाम करने की भी मांग रखी गई थी. अब जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. करगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस मांग को जायज करार दिया है.

ये भी पढ़ें: सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन

21:20 August 10

कैबिनेट के फैसले

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. हिमाचल में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दी गई है. रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. 

18:02 August 10

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है.

15:57 August 10

HPU में किसी बात को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र एक बार फिर आपस में भिड़ गए. यूनिवर्सिटी के पिंक पटेल चौक पर दोनों संगठनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और पुलिस के सामने ही थप्पड़ों की बरसात शुरू हो गई.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ता एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाते रहे. हालांकि अभी बहस के पीछे का की वजह सामने नहीं आ सकी है. इससे पहले भी कार्यकर्ता कई बार आपस में भिड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, राठौर बोले: यही हाल रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल

14:05 August 10

छात्रों ने लोगों से प्लास्टिक की चीजों को कम से कम उपयोग करने की अपील की.

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता सप्ताह के चलते कुल्लू कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी, रोवर एंड रेंजर छात्र मिलकर अब सफाई अभियान में भी जुट गए हैं. मंगलवार को छात्रों के दल ने ढालपुर मैदान में कचरा एकत्र किया और प्लास्टिक भी एक बोरे में इकट्ठा किया. छात्र 7 दिन तक कुल्लू शहर में अलग-अलग जगह पर सफाई अभियान चलाएंगे. इसके साथ ही वे आम जनता को भी जागरूक करेंगे कि वह स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें. ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती, सरकार का सपना कैसे होगा साकार?

13:19 August 10

कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 'आजादी का 75वां अमृत महोत्सव' मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं 'आजादी का 75वां अमृत महोत्सव' आगामी 15 अगस्त को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे. वह पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी कैडेट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसके बाद विपिन सिंह परमार जिलावासियों को संबोधित करेंगे.

11:30 August 10

हिमाचल सरकार ने कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने का फैसला लिया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के शहीदों के सम्मान में प्रदेश सरकार ने जल्द ही कुल्लू में शहीद स्मारक जल्द बनाने का फैसला लिया है. इस संबंध में सरकार की ओर से जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे जल्द भूमि की तलाश करें.

बीते दिनों भी शहीदों को सम्मान देने के लिए खराहल घाटी की जनता ने कुल्लू में रोष प्रदर्शन किया था. वहीं, खराहल घाटी के शहीद बालकृष्ण के नाम पर सरकारी संस्थान का नाम करने की भी मांग रखी गई थी. अब जिला प्रशासन ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. करगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस मांग को जायज करार दिया है.

ये भी पढ़ें: सोलन: NH-5 पर क्यारीबंगला में दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आई सड़क पर खड़ी JCB मशीन

Last Updated : Aug 10, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.