ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में ITBP रोड पर नहीं लगी टाइल्स, ठेकेदार की लेटलतीफी से अधर में लटका कार्य

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:51 PM IST

रिकांगपिओ में आईटीबीपी रोड पर टाइल्स नहीं लगने से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही है. करीब दो महीनों से काम अधूरा पड़ा हुआ है.

Tiles not installed on ITBP road of Rekong peo

रिकांगपिओः जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी रोड पर टाइल्स नहीं लगने से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. दरअसल दो महीने पहले सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को दिया था, लेकिन ये काम अब तक अधर में लटका हुआ है.

ठेकेदार द्वारा सड़क को पूरी तरह उखाड़ कर इस पर टाइल्स बिछानी थी, लेकिन दो महीने बीते जाने के बाद भी सड़क पर टाइल्स नहीं लग पाई हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सड़क के साथ लगती नालियों के ऊपर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल भी लगाने थे.

वीडियो.

ये काम भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में लोगों को दुकानों में जाते हुए नालियों में गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही साथ ठेकेदार द्वारा बनाई गई इन नालियों में भी सारी पाइपलाइन खुली पड़ी हुई है. जिससे नालियों में गंदगी फंसी हुई हैं.

बाजार के व्यापारियों और लोगों का कहना है कि इन नालियों में लोहे के एंगल बिछाए जाने चाहिए. लोगों ने कहा कि सर्दियों के मौसम आने वाला है और टाइल्स का काम सर्दियों में भी पूरा नहीं हो पाएगा. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द से टाइल्स लगाने का काम पूरा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में गरीब मजदूरों का योगदान, रोजाना शहर से प्लास्टिक इकट्ठा कर कमा रहे अच्छे पैसे

रिकांगपिओः जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी रोड पर टाइल्स नहीं लगने से लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. दरअसल दो महीने पहले सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को दिया था, लेकिन ये काम अब तक अधर में लटका हुआ है.

ठेकेदार द्वारा सड़क को पूरी तरह उखाड़ कर इस पर टाइल्स बिछानी थी, लेकिन दो महीने बीते जाने के बाद भी सड़क पर टाइल्स नहीं लग पाई हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. सड़क के साथ लगती नालियों के ऊपर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल भी लगाने थे.

वीडियो.

ये काम भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में लोगों को दुकानों में जाते हुए नालियों में गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही साथ ठेकेदार द्वारा बनाई गई इन नालियों में भी सारी पाइपलाइन खुली पड़ी हुई है. जिससे नालियों में गंदगी फंसी हुई हैं.

बाजार के व्यापारियों और लोगों का कहना है कि इन नालियों में लोहे के एंगल बिछाए जाने चाहिए. लोगों ने कहा कि सर्दियों के मौसम आने वाला है और टाइल्स का काम सर्दियों में भी पूरा नहीं हो पाएगा. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द से टाइल्स लगाने का काम पूरा किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में गरीब मजदूरों का योगदान, रोजाना शहर से प्लास्टिक इकट्ठा कर कमा रहे अच्छे पैसे

Intro:किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ आईटीबीपी रोड पर नही हुई दो महीने बाद नही लगे टाइल,ठेकेदार की लेटलतीफी कार्यप्रणाली से नालियों में लोगो के गिरने का बना है खतरा ,पूरी तरह खुली है नालियां,सड़क पर दिन भर उड़ती है धूल,।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय के समीप आईटीबीपी सड़क जिसमे दो महीने पूर्व टाइल बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को दिया जिसके बाद इस ठेकेदार के काम करने की चाल बहुत ही सुस्त मिजाज की है सड़क को पूरी तरह उखाड़ कर इस सड़क पर टाइल बिछनी थी लेकिन दो महीने बीत जाने पर भी अभी तक इस सड़क पर न ही टाइल लगी न ही नई बनी नालियों के ऊपर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे के एंगल लगाए गए जिससे लोगो को दुकानों में जाते हुए नालियों में गिरने का खतरा बना हुआ है साथ ही साथ ठेकेदार द्वारा बनाई गई इन नालियों में भी सारी पाइपलाइन खुली पड़ी हुई है जिससे नालियों में गन्दगी फसी हुई है,.


Conclusion:बाज़ार के व्यापारियों का कहना है कि इन नालियों में लोहे के एंगल बिछनी है लेकिन अभी तक नही बिछाई गई है और अब सर्दियों के मौसम आने वाली है जल्द ही सड़क पर टाइल नही बिछाई गई तो टाइल सर्दियों में सड़क पर नही लगेगी और समय रहते टाइल नही बिछाई गई तो इस सड़क पर धूल ही धूल उड़ने लगेगी।
Last Updated : Oct 7, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.