शिमला: विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएगें. विधानसभा सत्र ठीक से निपटे, इसको लेकर 300 पुलिस जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, 8 पुलिस अधिकारी भी इनके साथ मौजूद रहेंगे. शिमला एसपी मोहित चावला ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है. इनमें इनर सेक्टर-ए, आउटर सेक्टर-बी और तीसरा सेक्टर-सी बाहर ट्रैफिक को लेकर रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही घुड़सवार दल और खोजी कुत्ता दल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. जिले के विभिन्न थानों से भी जवानों और अधिकारियों को विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा है. इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने को तुरंत कार्रवाई दल पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क में होगी.
मोहित चावला ने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वज्र वाहन को भी तैनात किया जाएगा. दंगा नियंत्रण के लिए इसी आधुनिक वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा कर्मियों को बाकायदा आधुनिक हथियारों के साथ लैस किया गया है और अलग से रिजर्व भी रखी गई है.
राजधानी में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले वाहनों की जांच के लिए लिए विशेष रुप से 5 के करीब नाके लगाए जाएंगे. इस दौरान लगाए गए 5 नाकों में शोघी के समीप घणाहट्टी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच को हीरानगर के पास, नालागढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच को टुटू के पास, ठियोग और मशोबरा से आने वाले वाहनों की जांच को ढली के समीप और बाइपास सड़क पर टूटीकंडी के पास नाके लगाए जाएंगे. इनमें बाकायदा आधुनिकतम शस्त्रों से लैस जवानों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
विधानसभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने के लिए सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. ये जवान कुछ भी होने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और सारी स्थिति पर नजर रखेंगे. अगर कोई शरारती तत्व इस बीच किसी भी तरह की होशियारी बरतेगा तो उसे पुलिस बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करेंगी.
विधासभा के दौरान कोविड के नियमों की भी पालना होगी. विधानसभा के अंदर तो वैसे नियमों को लेकर सख्ती से पालना होगी. लेकिन जो बाहर से लोग मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने आते हैं, उन्हें भी कोरोना के नियमों की पालना करनी होगी. इन लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- अराजपत्रित प्रदेश कर्मचारी महासंघ की मान्यता पर विनोद गुट ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा