शिमलाः राजधानी शिमला के रोहडू में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से दो संक्रमित खाद्य आपूर्ति निगम के हट में होम क्वारंटाइन थे और एक लोक निर्माण विभाग के रोहड़ू स्थित विश्राम गृह में संस्थागत क्वारंटाइन था.
एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने बताया कि तीनों संदिग्धों की रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन सभी प्रबंध किए जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. गौरतलब है कि शिमला में अब तक 52 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अभी 12 एक्टिव केस हैं और 2 कि मौत हो चुकी है.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1140 केस सामने आ चुके हैं. इनमें ले 283 एक्टिव केस हैं, जबकि 833 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है. यहां कोरोना संक्रमित जल्दी रिकवर कर रहे हैं.
प्रदेश से 13 लोग हिमाचल से बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं और 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. हिमाचल में गुरुवार को 1703 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. इसमें से 1299 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, 398 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में डीवाईएफआई ने दिया धरना, सरकार से की ये मांग
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से प्रदेश की जनता को पहुंचा भारी लाभ: बिक्रम ठाकुर