शिमलाः प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन इस महामारी से संक्रमितों की मौत हो रही है. रविवार को भी राजधानी शिमला के आईजीएमसी में कोरोना वायरस से तीन लोगों की जान गई है. इनमें एक व्यक्ति शिमला के रोहडू़, एक बिलासपुर और 1 पांवटा साहिब निवासी है.
रविवार को पहली मौत बिलासपुर के रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को रात के समय उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और आज सुबह समय व्यक्ति की मौत हो गई है. दूसरी मौत रोहड़ू के रहने वाले 86 साल के बुजुर्ग की हुई है. इस व्यक्ति को 28 सितंबर को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया था.
चिकित्सकों ने व्यक्ति को बचाने की काफी प्रयास किए, लेकिन वह बच नहीं पाया. तीसरी मौत पांवटा साहिब की रहने वाली 68 साल की महिला की हुई है. महिला को शनिवार की रात आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन आज उसने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है. बता दें कि कोरोना से शिमला में अब तक 31 मौतें हो गई हैं जबकि प्रदेश में कोरोना से 163 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स ने नवजात को दी नई जिंदगी, डिलीवरी के बाद चल बसी थी कोरोना संक्रमित मां
ये भी पढ़ें- देवेन्द्र कुमार शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की ली शपथ