ETV Bharat / city

Cold wave in Himachal: अगले 48 घंटे तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत, 23 दिसंबर को हिमाचल में बर्फबारी की संभावना - हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस

हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है. आलम यह है कि सड़कों पर पानी जमना शुरू हो गया है. वहीं, मौसम विभाग (snowfall in Himachal) की मानें तो, प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अगले 48 घंटे तक राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों (Weather in Himachal) राज्य के कई शहरों का तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2 दिनों के बाद मौसम में बदलाव होगा और 23 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. ऐसे में इस साल व्हाइट क्रिसमस (White Christmas in Himachal) की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Cold wave in Himachal
हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 7:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. आलम यह है कि अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है बावजूद इसको सड़कों पर पानी जमना शुरू हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अगले 24 घंटे तक ठंड से राहत नहीं मिलने (Weather in Himachal) वाली है.

पहाड़ों की रानी शिमला की बात करें, तो यहां इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का (Cold wave in Himachal) जीना मुहाल हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात का तापमान माइनस (Temperature of shimla) में जा रहा है. वहीं, समूचा हिमाचल प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड के आगे धूप भी बेअसर साबित हो रहे हैं.

शिमला के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सड़क पर पानी जमने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिमला में सड़कों पर कोहरा भी जम रहा है. ऐसे में स्थानीय दुकानदार सुबह देरी से कामकाज शुरू (Snowfall in shimla) करने को मजबूर हैं. हाथ कंपा देने वाली ठंड में लोग आग का सहारा भी ले रहे (Temperature in minus in cities of Himachal) हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में तापमान की बात करें, तो केलांग में तापमान माइनस 10, सुंदरनगर में माइनस 1.5, भुंतर में माइनस 1.3, कल्पा में माइनस 2, सोलन में माइनस 1, मनाली में माइनस 0.5, कल्पा में माइनस 2 तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि प्रदेश में 23 दिसंबर को बर्फर्बारी की संभावना भी मौसम विभाग (weather department Himachal) ने जताई है.

उधर राज्य मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों राज्य के कई (Snowfall prediction in shimla) शहरों का तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों में मौसम में बदलाव के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा अभी 2 दिन और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और 2 दिनों के बाद एक बार (snowfall in Himachal) फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं और 23 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. ऐसे में इस साल हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस (White Christmas in Himachal) की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: AAP Press Conference in Shimla: दिल्ली जैसी सुविधाएं हिमाचल वालों को भी मिल सकती हैं: अनूप केसरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. आलम यह है कि अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है बावजूद इसको सड़कों पर पानी जमना शुरू हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अगले 24 घंटे तक ठंड से राहत नहीं मिलने (Weather in Himachal) वाली है.

पहाड़ों की रानी शिमला की बात करें, तो यहां इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का (Cold wave in Himachal) जीना मुहाल हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात का तापमान माइनस (Temperature of shimla) में जा रहा है. वहीं, समूचा हिमाचल प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड के आगे धूप भी बेअसर साबित हो रहे हैं.

शिमला के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सड़क पर पानी जमने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिमला में सड़कों पर कोहरा भी जम रहा है. ऐसे में स्थानीय दुकानदार सुबह देरी से कामकाज शुरू (Snowfall in shimla) करने को मजबूर हैं. हाथ कंपा देने वाली ठंड में लोग आग का सहारा भी ले रहे (Temperature in minus in cities of Himachal) हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में तापमान की बात करें, तो केलांग में तापमान माइनस 10, सुंदरनगर में माइनस 1.5, भुंतर में माइनस 1.3, कल्पा में माइनस 2, सोलन में माइनस 1, मनाली में माइनस 0.5, कल्पा में माइनस 2 तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि प्रदेश में 23 दिसंबर को बर्फर्बारी की संभावना भी मौसम विभाग (weather department Himachal) ने जताई है.

उधर राज्य मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इन दिनों राज्य के कई (Snowfall prediction in shimla) शहरों का तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों में मौसम में बदलाव के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. लिहाजा अभी 2 दिन और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और 2 दिनों के बाद एक बार (snowfall in Himachal) फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं और 23 दिसंबर से बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. ऐसे में इस साल हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस (White Christmas in Himachal) की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें: AAP Press Conference in Shimla: दिल्ली जैसी सुविधाएं हिमाचल वालों को भी मिल सकती हैं: अनूप केसरी

Last Updated : Dec 20, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.