शिमला: जिला के उपमंडल ठियोग के पार्षद इन दिनों इंदौर के दौरे पर हैं और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कूड़ा प्रबंधन के गुर लोगों को सिख रहे हैं. इसके अलावा प्लस्टिक, गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के साथ सफाई का जायजा भी ले रहे हैं.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों ठियोग के जनप्रतिधि दूसरे राज्य के दौरे पर हैं. ठियोग नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद सहित सभी पार्षद इंदौर के दौरे पर हैं.
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में इन दिनों ये पार्षद साफ-सफाई को लेकर शहर का जायजा ले रहे हैं. शहर को साफ-सुथरा रखने व कूड़े को हर घर से उठाने से लेकर इसको सही से प्रयोग करने का तरीका भी सिख रहे हैं. साथ ही जिन मशीनों के द्वारा कूड़े और प्लास्टिक को साफ कर प्रयोग किया जाता है उसका भी पार्षद अवलोकन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेला: पर्यटन स्टाल पर उमड़ा हुजूम, लोगों ने ली टूअर पैकेज की जानकारी
पार्षद स्थानीय लोगों से भी बातचीत करके भी गंदगी के बारे जान रहे हैं, ताकि ठियोग को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके. गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के लिए एक माह के अंदर क्या किया जाता है. किस तरह कूड़े को व्यवस्थित तरीके से ठिकाने लगाया जाता है इसको लेकर पार्षद स्थानीय निकाय के साथ मिलकर चर्चा कर रहे हैं.