ETV Bharat / city

दूसरे राज्यों में सफाई के गुर सिख रहे ठियोग उपमंडल के पार्षद - स्वच्छ भारत अभियान

शिमला के उपमंडल ठियोग के पार्षद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर दौरे पर हैं. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कूड़ा प्रबंधन के गुर लोगों को सिख रहे हैं.

theog City councilor visit in indore
ठियोग पार्षद
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:25 PM IST

शिमला: जिला के उपमंडल ठियोग के पार्षद इन दिनों इंदौर के दौरे पर हैं और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कूड़ा प्रबंधन के गुर लोगों को सिख रहे हैं. इसके अलावा प्लस्टिक, गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के साथ सफाई का जायजा भी ले रहे हैं.

theog City councilor visit in indore
जायजा लेते पार्षद

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों ठियोग के जनप्रतिधि दूसरे राज्य के दौरे पर हैं. ठियोग नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद सहित सभी पार्षद इंदौर के दौरे पर हैं.

वीडियो

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में इन दिनों ये पार्षद साफ-सफाई को लेकर शहर का जायजा ले रहे हैं. शहर को साफ-सुथरा रखने व कूड़े को हर घर से उठाने से लेकर इसको सही से प्रयोग करने का तरीका भी सिख रहे हैं. साथ ही जिन मशीनों के द्वारा कूड़े और प्लास्टिक को साफ कर प्रयोग किया जाता है उसका भी पार्षद अवलोकन कर रहे हैं.

theog City councilor visit in indore
ठियोग अध्यक्ष सहित पार्षद

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेला: पर्यटन स्टाल पर उमड़ा हुजूम, लोगों ने ली टूअर पैकेज की जानकारी

पार्षद स्थानीय लोगों से भी बातचीत करके भी गंदगी के बारे जान रहे हैं, ताकि ठियोग को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके. गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के लिए एक माह के अंदर क्या किया जाता है. किस तरह कूड़े को व्यवस्थित तरीके से ठिकाने लगाया जाता है इसको लेकर पार्षद स्थानीय निकाय के साथ मिलकर चर्चा कर रहे हैं.

शिमला: जिला के उपमंडल ठियोग के पार्षद इन दिनों इंदौर के दौरे पर हैं और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कूड़ा प्रबंधन के गुर लोगों को सिख रहे हैं. इसके अलावा प्लस्टिक, गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के साथ सफाई का जायजा भी ले रहे हैं.

theog City councilor visit in indore
जायजा लेते पार्षद

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों ठियोग के जनप्रतिधि दूसरे राज्य के दौरे पर हैं. ठियोग नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद सहित सभी पार्षद इंदौर के दौरे पर हैं.

वीडियो

मध्य प्रदेश के पीथमपुर में इन दिनों ये पार्षद साफ-सफाई को लेकर शहर का जायजा ले रहे हैं. शहर को साफ-सुथरा रखने व कूड़े को हर घर से उठाने से लेकर इसको सही से प्रयोग करने का तरीका भी सिख रहे हैं. साथ ही जिन मशीनों के द्वारा कूड़े और प्लास्टिक को साफ कर प्रयोग किया जाता है उसका भी पार्षद अवलोकन कर रहे हैं.

theog City councilor visit in indore
ठियोग अध्यक्ष सहित पार्षद

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेला: पर्यटन स्टाल पर उमड़ा हुजूम, लोगों ने ली टूअर पैकेज की जानकारी

पार्षद स्थानीय लोगों से भी बातचीत करके भी गंदगी के बारे जान रहे हैं, ताकि ठियोग को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके. गीले और सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के लिए एक माह के अंदर क्या किया जाता है. किस तरह कूड़े को व्यवस्थित तरीके से ठिकाने लगाया जाता है इसको लेकर पार्षद स्थानीय निकाय के साथ मिलकर चर्चा कर रहे हैं.

Intro:ठियोग के पार्षद इन दिनों इंदौर के दौरे पर। शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कूड़ा प्रबंधन के सिख रहे हैं गुर। प्लस्टिक ओर गीले ओर सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के साथ शहर के लोगों से भी ले रहे हैं सफाई का जायजा।देश के सबसे साफ सुथरा शहर है इंदौर।Body:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए इन दिनों ठियोग के जनप्रतिधि दूसरे राज्य के दौरे पर है।ठियोग नगर परिषद की अध्यक्ष वंदना सूद सहित नगर परिषद के सभी पार्षद इन दिनों देश के सबसे साफ सुथरे शहर इंदौर के दौरे पर है। मध्य प्रदेश के पीथमपुर में इन दिनों ये पार्षद साफ सफाई को लेकर शहर का जायजा ले रहे हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर ये पार्षद शहर कूड़ा प्रबंधन के गुर सिख रहे हैं। शहर को साफ सुथरा रखने व कूड़े को हर घर से उठाने से लेकर इसको सही से प्रयोग करने का तरीका भी सिख रहे।जिन मशीनों के द्वारा कूड़े ओर प्लास्टिक को साफ कर इसका प्रयोग किया जाता है उसका भी पार्षद अवलोकन कर रहे हैं।Conclusion:
शहर में व्यवसायी ओर लोगों से भी बातचीत कर लोग कूड़े ओर गन्दगी के बारे जायजा ले रहे हैं जिससे ठियोग को भी साफ सुथरा रखने में मदद मिल सके।गीले ओर सूखे कूड़े को कम्पोस्ट करने के लिए एक माह के अंदर क्या किया जाता है किस तरह कूड़े को व्यवस्थित तरीके से ठिकाने लगाया जाता है इसको लेकर पार्षद स्थानीय निकाय के साथ मिलकर चर्चा कर रहे हैं।

विसुअल,,, कम्पोस्ट मशीन
ओर फ़ोटो
Last Updated : Feb 8, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.