कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी के भुट्टी में देर रात सड़क किनारे पार्क की गई एक गाड़ी के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं कुल्लू पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (Theft in kullu Bhutti village) किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए टायर भी बरामद कर लिए गए हैं और अब उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा (Kullu Theft case) रही है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भुट्टी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि शुक्रवार की रात उसने सड़क किनारे अपनी कार पार्क की थी. शनिवार की सुबह जब वह कार के पास आया तो उसने देखा कि कार के चारों टायर गायब हैं और कार को ईंटो के ऊपर खड़ा कर दिया गया है. ऐसे में उसने तुरंत पुलिस की टीम को सूचना दी.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लगघाटी के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों की पहचान लखविंदर और गौरव ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों के कब्जे से गाड़ी के टायरों को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, आरोपियों ने जिस कार का चोरी के समय प्रयोग किया था उसे भी जब्त कर लिया गया है.
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया (SP Kullu on Theft case) कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम उनसे कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. ताकि इस बात का पता चल सके कि इससे पहले युवक चोरी की किन-किन वारदातों में शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी में आत्महत्या का मामला, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पशुशाला में फंदा लगाकर की खुदकुशी