ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना

पहाड़ों पर फिलहाल ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. सोमवार से प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है.

The weather is going to deteriorate again
हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:01 PM IST

शिमलाः पहाड़ों पर फिलहाल ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. सोमवार से प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. हालांकि रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा. दिनभर धूप खिली रही लेकिन लोगों को ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिल पाई.

प्रदेश के लगभग 6 शहरों में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. राजधानी शिमला में रविवार को तापमान माइनस 0.6 रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में माइनस 14 डिग्री तापमान पहुंच गया. कल्पा, मनाली डलहौजी, कुफरी में भी तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट तो जारी नहीं किया है लेकिन मौसम खराब रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्द की जा सकती है.

127 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप

प्रदेश में अभी भी सड़कों पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. प्रदेश में रविवार को 2 एनएच सहित 127 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. शिमला जोन में 88 सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित है. चंबा में 18, मंडी और कुल्लू में 19 सड़क मार्ग बाधित है. लोक निर्माण विभाग सड़कों की बहली के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. रविवार देर शाम तक 54 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

शिमलाः पहाड़ों पर फिलहाल ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. सोमवार से प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. हालांकि रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा. दिनभर धूप खिली रही लेकिन लोगों को ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिल पाई.

प्रदेश के लगभग 6 शहरों में लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. राजधानी शिमला में रविवार को तापमान माइनस 0.6 रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में माइनस 14 डिग्री तापमान पहुंच गया. कल्पा, मनाली डलहौजी, कुफरी में भी तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट तो जारी नहीं किया है लेकिन मौसम खराब रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्द की जा सकती है.

127 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप

प्रदेश में अभी भी सड़कों पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. प्रदेश में रविवार को 2 एनएच सहित 127 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. शिमला जोन में 88 सड़कों पर अभी भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित है. चंबा में 18, मंडी और कुल्लू में 19 सड़क मार्ग बाधित है. लोक निर्माण विभाग सड़कों की बहली के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. रविवार देर शाम तक 54 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट
Intro:पहाड़ो पर फिलहाल ठंड से लोगो को राहत नही मिलने वाली है। सोमवार से प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। प्रदेश में 22 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फ़बारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। रविवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा । दिन भर धूल खिली रही लेकिन ठंड से लोगो को राहत नही मिल पा रही है। प्रदेश के छे शहरों में लोग ठंड से ठिठुर रहे है। राजधानी शिमला में रविवार को तापमान माइनस 0.6 रिकॉर्ड किया गया जबकि केलांग में माइनस 14 डिग्री तापमान पहुच गया। इसके अलावा कल्पा मनाली डलहौजी, कुफरी में भी तापमान माइनस में रहा है। जिससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है।


Body:मौसम विभाग ने सोमवार से दोबारा मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा लेकिन तापमान में कोई ज्यादा गिरवाट नही आई है ओर सोमवार से दोबारा मौसम खराब होगा और 22 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ़बारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान फिलहाल भारी बर्फबारी या बारिश के लिए कोई चेतवानी नही है लेकिन मौसम खराब रहने से तापमान में गिरवाट दर्ज की जा सकती है।


Conclusion:127 सड़कें अवरुद्ध

प्रदेश में अभी भी सड़को पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही शुरू नही हों पाई है। प्रदेश में रविवार को 2 एनएच सहित 127 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही। शिमला जोन में 88 सड़कों पर अभी भी वाहनों के पहिए जाम है। जबकि चम्बा में 18 ओर मंडी कुल्लु में 19 सड़के अवरुद्ध है। लोकनिर्माण विभाग सड़को को बहाल करने में जुटा है और देर शाम तक 54 सड़कें खोल दी थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.