शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में करीब 10 नए मामले सामने आए हैं. हमीरपुर में आठ, शिमला में एक और ऊना में एक मामला आया हैं. इन नए मामलों के आने के बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 161 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 233 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
प्रदेश में मंगलवार को 937 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 108, टांडा मेडिकल कॉलेज में 295, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 128, सीआरआई कसौली में 141 और आईएचबीटी पालमपुर में 267 सैंपल की टेस्टिंग हो रही है. इनमें 414 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हमीरपुर में 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें नादौन की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला समेत छह लोगो महाराष्ट्र के ठाणे जिले से ट्रेन के जरिए ऊना आए थे. इसके बाद सभी का संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 71 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 65 पॉजिटिव हैं, जिनका कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.
हिमाचल में अब तक 38265 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25422 लोग अभी भी निगरानी में है और 12843 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अब तक 29279 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल के तीन जिलों- शिमला, हमीरपुर और सोलन में कर्फ्यू की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, महाराष्ट्र से लौटे थे चारों