शिमला: WWE की रिंग में विदेशी पहलवानों को पटखनी देने वाले दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने अपनी सियासी पारी शुरू कर दी है. उन्होंने दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता (The Great Khali joins BJP) ग्रहण की है. खली ने बीजेपी का दामन उस वक्त में थामा है जब देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, और इसी साल के आखिर में उस हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं जो उनकी जन्म भूमि है.
हिमाचल के लाल हैं द ग्रेट खली- द ग्रेट खली का संबंध हिमाचल के सिरमौर जिले है. खली का जन्म 27 अगस्त 1972 में सिरमौर जिले के घिरैना गांव में हुआ था. किसान परिवार में पैदा हुए दिलीप राणा सात भाई बहनों में सबसे अलग थे. आर्थिक तंगी की वजह से वह बचपन में पढ़ाई नहीं कर पाए. उन्हें मजदूरी भी करनी पड़ी, लेकिन जितना पैसा उन्हें मिलता उससे उनकी डाइट पूरी नहीं हो पाती थी.
पंजाब पुलिस में ASI रह चुके हैं खली- द ग्रेट खली ने ईटीवी भारत के साथ एक हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि 1994 में वे पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे. तब उनकी मुलाकात आईपीएस अफसर भुल्लर से मुलाकात हुई थी. उन्होंने ही उनका ध्यान स्पोर्ट्स की तरफ खींचा. इसके बाद उन्हें बॉडी बिल्डिंग की और बाद में रेसलिंग करने लगे.
द ग्रेट खली को मिल चुके हैं कई सम्मान- WWE रिंग में कई सालों तक द ग्रेट खली का दबदबा कायम रहा. इस दौरान उन्हें देश-विदेश में ख्याति के साथ-साथ कई सम्मान और पुरस्कार भी मिल चुके हैं. 49 वर्षीय द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं. उन्हें अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था.
फिल्म से लेकर टीवी शोज में दिख चुके हैं खली- खली 7 फिट 1 इंच लंबे हैं. उन्होंने WWE के साथ-साथ फिल्मों और कई टीवी शो में हिस्सा ले चुके हैं. खली की फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने साल 2005 में द लॉन्गेस्ट यार्ड, साल 2008 में गेट स्मार्ट, साल 2010 में मैक्ग्रबर, कुश्ती, रामा द सेवियर और साल 2012 में उन्होंने हूबा में अभिनय किया. वहीं, जब खली के टीवी शो में काम करने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के जहन में साल 2004 में आए बिग बॉस सीजन 4 का नाम आता है. इसके बाद साल 2011 में आउटसोर्स्ड और साल 2010 में पेयर ऑफ किंग्स में काम किया. खली कई टीवी एड में भी नजर आ चुके हैं.
पंजाब में रेस्लिंग अकादमी- कभी खाने के लिए पैसा इकट्ठा नहीं कर पाने वाले खली युवाओं को खेल की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं. उनसे प्रशिक्षण लेकर कुछ युवा डब्ल्यूडब्ल्यूई तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने हिमाचल में द ग्रेट खली शो के नाम से रेस्लिंग प्रतियोगिता भी करवाई थी. मौजूदा समय में खली पंजाब में रेस्लिंग अकादमी चलाते हैं. हालांकि कभी उन्होंने राजनीति में नहीं आने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर 'द ग्रेट खली' ने अपने गुरु को किया याद